मामला जिले की इछावर तहसील के अंतर्गत आने वाले मंढावा गांव का है, जहां गेम खेलने के दौरान एक बच्चे के हाथ में मोबाइल फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि उसके हाथ के मानें चीथड़े ही उड़ गए। वहीं आंख में भी गंभीर चोटिल हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चा मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इस दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि घर के सभी लोग कुछ देर के लिए सहम गए। इससे पहले की घर वाले कुछ समझ पाते बच्चे ने रोना शुरु कर दिया। घर के सदस्य दौड़ कर बच्चे के पास पहुंचे तो उसके हाथ से खून बहता नजर आया, जबकि नजदीक पड़े फोन से धुंआ उठता दिखाई दे रहा था।
यह भी पढ़ें- No Car Day : साइकिल पर नजर आए मेयर, ई-बाइक पर कलेक्टर, इंदौर में नहीं चल रही एक भी कार बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी
परिजन फौरन बच्चे को सीहोर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल डॉक्टर कोशिश में हैं कि उसे जल्दी ठीक किया जा सके। लेकिन मोबाइल फटने की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में हड़कंप है। लोग अपने बच्चों को फोन देने से कतरा रहे हैं।