रेत माफिया का अपुष्ट वीडियो अपलोड करने पर प्रदेश कांग्रेस सचिव गिरफ्तार
इस मामले में गोपालपुर पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस सचिव अर्जुन आर्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर से युवक को कुचलने का प्रयास करने का वीडियो अपलोड करने पर अर्जुन आर्य के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. वीडियो में रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक-दो व्यक्तियों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है।
आर्य ने वीडियो अपलोड कर लिखा, यह वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी का है। जबकि पुलिस ने इसे गलत बताया है. एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि गलत और भ्रामक जानकारी फैलाई गई है, इसलिए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की है। यह वीडियो बुदनी विधानसभा क्षेत्र का नहीं है।