सीहोर

पैर में दर्द के बाद भी राष्ट्रीय स्तर पर जीता पदक

राष्ट्रीय स्तर पर कराटे प्रतियोगिता में निखिल और शीतल ने जीते पदक
 

सीहोरDec 03, 2021 / 07:11 pm

Hitendra Sharma

सीहोर. जिले में राष्ट्रीय स्तर पर कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रदेशों के दर्जनों खिलाड़ी शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता में तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी के खिलाडिय़ों ने भी सहभागिता की जिसमें ग्राम बालागांव की कराटे खिलाड़ी जिज्ञासा ओनकर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वीयों को पटखनी देते हुए स्वर्ण पदक जीता। साथ ही उनकी तिनका टीम द्वारा भी सराहनीय प्रदर्शन दिया गया।

तिनका सामाजिक संस्था अध्यक्ष रितेश तिवारी और संघ सचिव मना मंडलेकर ने बताया कि सीहोर में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा कराटे कोच के रूप में जिज्ञासा के साथ उनकी पूरी तिनका टीम के कोचों का ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया। साथ ही उनकी टीम को ट्रॉफी भी प्रदान की गई।

Must See: दिग्विजय के गढ़ में सिंधिया की सेंधमारी

स्वर्ण पदक विजेता कराते खिलाड़ी जिज्ञासा ओनकर ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान प्रथम राउंड तो जीत चुकी थीं लेकिन द्वितीय राउंड में पैर में दर्द होने के कारण हताश होने लगी थी एवं मेरे कोच ने भी प्रतियोगिता से बाहर होने की सलाह दी थी, लेकिन मन में हौसला था कि कुछ अच्छा कर सकती हूं। तब पैर में दर्द होने के बाद भी मैने हौसला रखते हुए दूसरे राउंड में सहभागिता की एवं अंत तक स्वयं के विश्वास को कम नहीं होने दिया। अंत में स्वर्ण पदक जीता।

Must See: विश्व दिव्यांग दिवस: हालात ने मजबूर किया, हौसलों से जीत ली जंग

कराटे खिलाड़ी जिज्ञासा का एक्सीडेंट होने के कारण कई माह तक पैर के दर्द से जूझती रही और पिछले माह से ही पुन: कराटे खेलना शुरू किया है और जुनून ने उन्हें स्वर्ण पदक दिला दिया। इसके साथ जिज्ञासा अपने गांव से 2 किमी दूर ग्राम बुंदड़ा की कराटे कोच के रूप में भी बच्चों को कराटे सिखाती हैं। प्रतियोगिता में उन्ही के दो खिलाड़ी निखिल सरवर और शीतल गोनकर ने रजत पदक हासिल किया। इस अवसर पर उनकी टीम और गांव, परिवार द्वारा जिज्ञासा को बधाई दी गई।

Hindi News / Sehore / पैर में दर्द के बाद भी राष्ट्रीय स्तर पर जीता पदक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.