सीहोर

एमपी के विख्यात देवी धाम में भीषण अग्निकांड, मची अफरातफरी

Salkanpur Devi Dham एमपी के विख्यात देवी धाम में भीषण आग लग गई। बुधवार को सुबह सुबह यह दुर्घटना हुई।

सीहोरMar 12, 2025 / 02:47 pm

deepak deewan

Massive fire incident in Salkanpur Devi Dham of MP

Massive fire incident in Salkanpur Devi Dham of MP

Salkanpur Devi Dham एमपी के विख्यात देवी धाम में भीषण आग लग गई। बुधवार को सुबह सुबह यह दुर्घटना हुई। प्रदेश के सलकनपुर के प्रसिद्ध मां विजयासन देवी धाम के पास यह अग्निकांड हुआ। भीषण आग के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सुबह अचानक आग भड़की और देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कई घंटों में आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका। दैव योग से आग से कोई जनहानि नहीं हुई हालांकि कई दुकानेें जलकर राख हो गईं।
सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम में सुबह 8.30 बजे अचानक आग लग गई। सलकनपुर देवी मंदिर के ऊपर के रास्ते पर आग लगी और यहां की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयानक लपटें देख भक्त घबरा उठे, घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। दुकानों के बाहर पड़े कचरे से आग भड़क उठी और आसपास की दुकानों में फैल गई। भीषण आग से करीब 12 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग पर काबू पाने में दो घंटे से भी ज्यादा समय लगा।
यह भी पढ़ें: एमपी के नेता प्रतिपक्ष पर महिलाओं का शोषण करने के आरोप, पत्नी ने भी खोला मोर्चा, प्रदेशाध्यक्ष ने किया ट्वीट

यह भी पढ़ें: एमपी में सरकारी अमले को बड़ी सौगात, फिर बढ़ा महंगाई भत्ता, 1 अक्टूबर 2024 से हुआ लागू
सलकनपुर में आग लगने की सूचना मिलते ही रेहटी थाना प्रभारी और एसडीएम मौके पर पहुंच गए थे। सीहोर जिले के एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि सलकनपुर मंदिर के ऊपर रास्ते पर दुकानों में आग लगी। दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक दुकानदार अखिलेश गोयल, अभिलाषा नाविक, राकेश रघुवंशी, मधु मालवीय, मंजू राठौर, विजय यादव, महेश केवट, जितेंद्र चौहान, राकेश गौड़, हेम नारायण वर्मा की दुकानों में आग लगी। आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sehore / एमपी के विख्यात देवी धाम में भीषण अग्निकांड, मची अफरातफरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.