इस मंदिर में हर भक्त की मुराद होती है पूरी, इस सोमवार जरूर करें इनके दर्शन
सीहोर। श्रावण मास में भगवान भोले के दर्शन मात्र करने से पाप खत्म हो जाते हैं। शहर के तहसील चौराहे पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर पहुंचने वाले भक्तों के बारे में ऐसा ही कहा जाता है। यहां भोले बाबा कभी भी अपने भक्तों को निराश नहीं करते। मनकामेश्वर मंदिर में तो महादेव अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी कर देते हैं। इसके साथ ही यहां बनी बावड़ी का भी अपना इतिहास है। सर्दी, गर्मी, बारिश पूरे साल इनमें समान तल पर पानी बना रहता है।
महाराष्ट्र की पुरातत्व वेत्ता लता अपलूचकर ने गत वर्षो में सीहोर आने पर इस मंदिर के पेशवाकालीन होने की बात कही थी। इस बात का पिछले सालों में मनकामेश्वर मंदिर के जीर्णोद्वार में बावड़ी में लगे पत्थर निकलने पर तथ्य सामने आ चुका है। शहर के वरिष्ठ ओमदीप ने बताया कि मनकामेश्वर मंदिर की प्रतिमा नर्मदा स्टोन की बनी है यह प्राचीन है, नंदेश्वर उसी समय के हैं। पूर्व में यहां भोलेनाथ की प्रतिमा ही थी। करीब दो सौ साल पुराने इस मंदिर के पास करीब तीन-चार दशक पहले तक जंगल जैसी स्थिति थी। इसी तरह बावड़ी का भी अपना इतिहास है। बावड़ी में हमेशा पानी बना रहता है। इसके पानी मीठा होने के साथ वर्षभर बना रहता है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Sehore / इस मंदिर में हर भक्त की मुराद होती है पूरी, इस सोमवार जरूर करें इनके दर्शन