scriptप्राचीन शिव मंदिर पर गिरी बिजली, खंडित हुआ शिवलिंग, प्रत्यक्षदर्शी बोला- पूरे आसमान पर प्रकाश छाया और… | Lightning Fall on Shiva Temple of Neelkantheshwar Mahadev Shivling broken know eye witness statement | Patrika News
सीहोर

प्राचीन शिव मंदिर पर गिरी बिजली, खंडित हुआ शिवलिंग, प्रत्यक्षदर्शी बोला- पूरे आसमान पर प्रकाश छाया और…

Lightning Fall on Shiva Temple : नीलकंठ मां नर्मदा कौशल्या त्रिवेणी संगम पर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग क्षतिग्रस्त हुआ है। मंदिर में अनुष्ठान कर रहे ब्राह्मणों के अनुसार, हमें अचानक आसमान में प्रकाश दिखाई दिया था। इस दौरान पानी भी गिर रहा था।

सीहोरOct 10, 2024 / 12:26 pm

Faiz

Lightning Fall on Shiva Temple
Lightning Fall on Shiva Temple : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले बुधनी के भेरूंदा में बुधवार को अचानक बदले मौसम के बाद दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है। हालांकि, गनीमत ये रही कि बिजली गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन क्षेत्र की नर्मदा नदी के तट पर बने अति प्राचीन शिव मंदिर पर ये आकाशीय बिजली गिरी है। बिजली गिरने से मंदिर में स्थापित शिवलिंग खंडित हो गया है। उसमें दरार आ गई है। बताया जा रहा है कि, जिस समय मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी तब ब्राह्मणों दवारा मंदिर में अनुष्ठान किया जा रहा था। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
भैरुदा तहसील के प्रमुख नर्मदा घाट नीलकंठ मां नर्मदा कौशल्या त्रिवेणी संगम पर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग क्षतिग्रस्त हुआ है। शिव मंदिर में अनुष्ठान कर रहे ब्राह्मणों ने बताया कि हमें प्रकाश दिखाई दिया और पानी खूब गिर रहा था। बिजली गिरने से शिवलिंग में गहरी दरार आ गई है। बताया जा रहा है कि, ये घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की है। शिवलिंग पर बिजली गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और शहर वासी नर्मदा तट पर पहुंच गए।

प्रत्यक्षदर्शी बोला- तेज प्रकाश आया…

मामले को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि वह स्नान करने नदी में गया था। इसी दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट होने लगी। एकाएक तेज प्रकाश आया और जब मौके पर मौजूद लोगों को कुछ समझ आया तो हमने देखा कि भोलेनाथ का शिवलिंग खंडित हो गया था।

Hindi News / Sehore / प्राचीन शिव मंदिर पर गिरी बिजली, खंडित हुआ शिवलिंग, प्रत्यक्षदर्शी बोला- पूरे आसमान पर प्रकाश छाया और…

ट्रेंडिंग वीडियो