सीहोर

खेत में ‘खूनी जंग’, सगे भाई को मारी गोली, मची सनसनी

Land Dispute : दो भाइयों के बीच जमीन और फसल कटाई को लेकर हुए विवाद ने लिया खूनी मोड़, एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मारकर कर दिया घायल।

सीहोरOct 22, 2024 / 08:20 pm

Akash Dewani

Land Dispute : मध्य प्रदेश में दो भाइयों के बीच एक खूनी खेल की खबर सामने आई है। यहां सीहोर के आमला गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई पर गोली चला दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जमीन और फसल कटाई को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। हैरान करने वाली बात यह रही कि इस हमले की भनक घायल व्यक्ति को पहले से थी जिसको लेकर उसने तहसीलदार से शिकायत की थी लेकिन उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया।

पिता के जमीन बांटने की वजह से हुआ विवाद

बात कुछ ऐसी है कि आमला गांव में रहने वाले आत्माराम रघुवंशी के पास 21 एकड़ जमीन थी। इस जमीन को आत्माराम ने 3 हिस्सों में बांट दिया। इसमें से 8-8 एकड़ उन्होंने अपने दो बेटों श्रीराम और बनवारी के नाम कर दिया था और अपने पास 5 एकड़ जमीन रखी। विवाद की शुरुआत तब हुई जब आत्माराम अपने छोटे बेटे बनवारी के साथ रहने लगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बनवारी अपने पिता का ख्याल रखता था। ऐसे में श्रीराम को लगा कि पिता अपनी 5 एकड़ जमीन भी कही बनवारी के नाम न कर दें इसलिए वह अपने पिता से विवाद करने लगा। उसने अपने पिता की जमीन से भी ढाई एकड़ जमीन देने की मांग की।
यह भी पढ़े – ‘Gandi Baat’ सीरीज को लेकर भाजपा विधायक ने एकता कपूर के खिलाफ की शिकायत, पढ़ें पूरी खबर

जमीन पर बनवारी करता था खेती

पिता ने श्रीराम को जमीन देने से माना कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि बनवारी उसी जमीन पर सोयाबीन की खेती करता था जहां अब लहलहाती फसल आ चुकी थी। जमीन न मिलने के गुस्से में श्रीराम इसी फसल को उखाड़ने की धमकी बनवारी को देता रहा और एक दिन वह बंदूक लेकर खेत में घुस गया। उसने हार्वेस्टर पर बैठे बनवारी पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया जिसमे बनवारी घायल हो गया। इस घटना को लेकर बनवारी के साले जगदीश रघुवंशी ने मंडी पुलिस थाना में शिकायत की और पूरी कहानी बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावर भाई की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Sehore / खेत में ‘खूनी जंग’, सगे भाई को मारी गोली, मची सनसनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.