सीहोर

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 3 हजार चाहिए, तो करना होगा ये काम, मंच से दिग्गज नेता का ऐलान

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को ढाल बनाकर दोनों ही पार्टियां उपचुनाव जीतने के प्रयास में जुटी हुई हैे। इस पर पीसीसी जीतू पटवारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सीहोरOct 25, 2024 / 06:55 pm

Himanshu Singh

Ladli Behna Yojana: बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने किसानों और लाड़ली बहना योजना पर भाजपा सरकार का जमकर घेराव किया है।

लाड़ली बहना को 3000 हजार दिलाने के लिए लगानी होगी बीजेपी पर लगाम


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा कि लाड़ली बहना को 3000 हजार रूपए दिलाने हैं, तो बुधनी से भाजपा को लगाम लगानी होगी। अगर हमारी बहन-बेटियों का सम्मान बचाना है तो बीजेपी को लगाम लगानी होगी। 2700 रूपए गेंहू और 3100 सौ रुपए धान के दाम करवाने हैं तो बीजेपी को लगाम लगानी होगी। सोयाबीन के लिए निशाना साधते हुए बीजेपी पर लगाम लगाने की बात कही।

कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना


जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शेयर किए गए एनिमेटेड वीडियो को लेकर कहा कि बीजेपी की सोच बंटवारे की है, घृणा और नफरत की है। देश का संविधान एकता और अखंडता व जोड़ने की बात करता है। भारत की प्राचीन सभ्यता और परंपराएं भी जोड़ने की बात करती हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sehore / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 3 हजार चाहिए, तो करना होगा ये काम, मंच से दिग्गज नेता का ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.