लाड़ली बहना को 3000 हजार दिलाने के लिए लगानी होगी बीजेपी पर लगाम
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा कि लाड़ली बहना को 3000 हजार रूपए दिलाने हैं, तो बुधनी से भाजपा को लगाम लगानी होगी। अगर हमारी बहन-बेटियों का सम्मान बचाना है तो बीजेपी को लगाम लगानी होगी। 2700 रूपए गेंहू और 3100 सौ रुपए धान के दाम करवाने हैं तो बीजेपी को लगाम लगानी होगी। सोयाबीन के लिए निशाना साधते हुए बीजेपी पर लगाम लगाने की बात कही।
कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना
जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शेयर किए गए एनिमेटेड वीडियो को लेकर कहा कि बीजेपी की सोच बंटवारे की है, घृणा और नफरत की है। देश का संविधान एकता और अखंडता व जोड़ने की बात करता है। भारत की प्राचीन सभ्यता और परंपराएं भी जोड़ने की बात करती हैं।