ये भी पढ़ें : ‘कर्ज मुक्ति’ के लिए कर लें 1 चुटकी हल्दी और 2 हरी इलायची का ये उपाय
तैनात किया गया पुलिस बल
कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 9 काउंटरो से क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। श्रद्धालु लंबे समय से धाम के रुद्राक्ष की प्रतिक्षा कर रहे थे। समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला प्रशासन ने यहां पुलिस बल तैनात किया है। कुबेरेश्वरधाम पर पर्याप्त पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं। बैरिकेड़िग लगाए गए हैं। दीक्षित ने बताया कि आठ काउंटर सामान्य श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए हैं और एक काउंटर से दिव्यांग लोगों के लिए रुद्राक्ष मिलेंगे। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। एक दिन में करीब आठ से नौ हजार रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण नि:शुल्क किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति के द्वारा नि:शुल्क भोजन प्रसादी के अलावा दोपहर में शीतल पेय का वितरण किया जाएगा। धाम पर मशीनों के द्वारा कुछ ही देर में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनकर तैयार हो जाता है।