scriptKubreshwar Dham – पं. प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आए बुजुर्ग की मौत, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ | kubereshwar dham - elderly man from lucknow dies of heart attack in sehore rudraksh mahotsav | Patrika News
सीहोर

Kubreshwar Dham – पं. प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आए बुजुर्ग की मौत, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

kubereshwar dham – सीहोर में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण और रुद्राक्ष महोत्सव…। देशभर से आए लाखों श्रद्धालु…।

सीहोरMar 07, 2024 / 02:46 pm

Manish Gite

rudrakshya-mohotsav.png

सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण सुनने आए लखनऊ के बुजुर्ग की मौत।

rudraksh mahotsav sehore- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में शुरू हुए रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग व्यक्ति उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया था। सुबह जब वो वाशरूम जा रहा था, तभी चक्कर खाकर गिर गया। वहां मौजूद लोग बुजुर्ग को स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हुआ है। यहां देशभर से लाखों की संख्या में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण सुने के लिए आए हुए हैं। कुबेरेश्वर धाम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वो सुब-सुबह बाथरूम गया था और वहीं उन्हें अटैक आ गया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम राम गोपाल सिंह हैं, जो लखनऊ से आए थे। मृतक रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त था।

 

संबंधित खबरः कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव, 5 से 13 मार्च तक भोपाल-इंदौर रोड पर ट्रैफिक रहेगा डाइवर्ट

बुजुर्ग राम गोपाल सिंह अपने पूरे परिवार के साथ लखनऊ से आए थे। मृतक की बहन सुशीला देवी ने बताया कि लखनऊ से छह लोग कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा सुनने आए हैं। वे लोग कुबेरेश्वर धाम में ही रुके हुए थे। सुबह रामगोपाल जब वॉशरूम गए तो तो उन्हें चक्कर आ गया और वो गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्वजन निजी एम्बुलेंस से मृतक के शव को लखनऊ ले जाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

Hindi News/ Sehore / Kubreshwar Dham – पं. प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आए बुजुर्ग की मौत, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो