Read this also: कहीं भोजन के लाले, कहीं अनाज रखने की जगह नहीं: गुना में खुले में भीग रहा लाखों कुंतल गेहूं
यह कार्रवाई मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले के इछावर नगर पालिका परिषद में की गई है। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद इछावर की प्रशासक/एसडीएम प्रगति वर्मा शुक्रवार को अपने मातहतों के साथ लाॅकडाउन (Lockdown) की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने नगर में निकली थीं। भ्रमण के दौरान इछावर नगर में दीवड़िया रोड पर एक व्यक्ति सड़क पर थूकता दिखा।
सार्वजनिक स्थल पर थूकता (spitting on public place) देख एसडीएम प्रगति ने तत्काल अपने राजस्व निरीक्षक (revenue inspector)को कार्रवाई का निर्देश देते हुए जुर्माना काटने को कहा।
यह कार्रवाई मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले के इछावर नगर पालिका परिषद में की गई है। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद इछावर की प्रशासक/एसडीएम प्रगति वर्मा शुक्रवार को अपने मातहतों के साथ लाॅकडाउन (Lockdown) की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने नगर में निकली थीं। भ्रमण के दौरान इछावर नगर में दीवड़िया रोड पर एक व्यक्ति सड़क पर थूकता दिखा।
सार्वजनिक स्थल पर थूकता (spitting on public place) देख एसडीएम प्रगति ने तत्काल अपने राजस्व निरीक्षक (revenue inspector)को कार्रवाई का निर्देश देते हुए जुर्माना काटने को कहा।
Read this also: कलक्टर साहब की भी कोरोना रिपोर्ट आई, अग्रवाल परिवार के दो बच्चों को कोरोना पाजिटिव
राजस्व निरीक्षक राजेश बाहेती ने सड़क पर थूकने वाले शख्स अखिलेश वर्मा को एक हजार रुपये का जुर्माना रसीद काटकर थमा दिया। इस जुर्माना की रकम को वसूलने के बाद सरकारी राजस्व में जमा कर दिया गया। अखिलेश वर्मा किसी सड़क निर्माण कंपनी में कार्यरत बताए जा रहे हैं।
इस बाबत एसडीएम प्रगति वर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक लाॅकडाउन का पालन करे, संक्रमण रोकने में सहयोग करे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी मिलकर इस महामारी का खात्मा करने में सहयोग करें और किसी भी रुप में निर्देशों का उल्लंघन न करें।
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान थूकने पर जुर्माना वसूलने की यह पहली कार्रवाई है।
राजस्व निरीक्षक राजेश बाहेती ने सड़क पर थूकने वाले शख्स अखिलेश वर्मा को एक हजार रुपये का जुर्माना रसीद काटकर थमा दिया। इस जुर्माना की रकम को वसूलने के बाद सरकारी राजस्व में जमा कर दिया गया। अखिलेश वर्मा किसी सड़क निर्माण कंपनी में कार्यरत बताए जा रहे हैं।
इस बाबत एसडीएम प्रगति वर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक लाॅकडाउन का पालन करे, संक्रमण रोकने में सहयोग करे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी मिलकर इस महामारी का खात्मा करने में सहयोग करें और किसी भी रुप में निर्देशों का उल्लंघन न करें।
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान थूकने पर जुर्माना वसूलने की यह पहली कार्रवाई है।