पटवारी के वार का पलटवार
कार्तिकेय ने जनसभा में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आरोप का पलटवार करते हुए कहा कि ‘दिग्विजय सिंह की सरकार के समय बुधनी में कांग्रेस का विधायक था।’ उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेसी चाहते तो विकास कर सकते थे लेकिन वह अपने जमाने में जो एक नलका नहीं लगा पाए, एक टूटी ईंट नहीं लगा पाए और अब हवा महल बनाने आए हैं।’ कार्तिकेय ने आगे कहा कि ‘विकास की गाथा 2003 में शुरू हुई थी जिसे आप सबके आशीर्वाद से आगे बढ़ाने का काम शुरू हुआ था जो अभी मोहन सरकार में भी निरंतर चल रहा है।’ यह भी पढ़े – चांदी के कड़े चुराने के लिए काट दिए महिला के पैर, नाले में फेंका शव