सीहोर

मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड आर्मी जवानों को तेज रफ़्तार कार ने कुचला

Hoffific Road Accident : तेज रफ़्तार कार ने 3 रिटायर्ड जवानों को कुचला, दो की मौत, एक की हालत गंभीर।

सीहोरNov 04, 2024 / 06:28 pm

Akash Dewani

Road accident in Panama

Hoffific Road Accident : मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ा हादसा सामने आया है। जहां भोपाल-इंदौर हाईवे पर मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन भारतीय सेना के रिटायर्ड जवानों को एक तेज रफ़्तार कार ने कुचल दिया। इस घटना में 2 जवानों की मौत हो गई और एक का इलाज भोपाल के हमिदिया अस्पताल में चल रहा है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जवानों को टक्कर मारने के बाद कार भी पलटकर गिर गई। कोतवाली पुलिस ने कार चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।

कार में सवार थे तीन युवक

पुलिस के मुताबिक, रिटायर्ड फौजी गोविंद नारायण और अनिल (48) मेडिकल संचालक मुकेश वर्मा (45) के साथ सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे इंदौर-भोपाल हाईवे पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इस दौरान सागर से तेज रफ़्तार से कार भोपाल की तरफ जा रही थी। कार के तीन लोग सवार थे। तभी सैकड़ाखेड़ी मोड़ के पास युवकों ने मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन जवानों को कुचल दिया।
तीनों को कुचलने के बाद कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस को तुरंत इस घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। दो रिटायर्ड जवान गोविंद और मुकेश वर्मा की अस्पताल ले जाते वक्त ही मौत हो गई। वहीं, अनिल गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। अनिल को इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े – मंदिर में घुसकर असामाजिक तत्वों ने गणेश प्रतिमा तोड़ी, विरोध में हिंदू संगठन ने कराया शहर बंद

झपकी लगने से हुआ हादसा

पुलिस ने कार में सवार युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि कार चला रहे लड़के को झपकी आ गई थी जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Sehore / मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड आर्मी जवानों को तेज रफ़्तार कार ने कुचला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.