कार में सवार थे तीन युवक
पुलिस के मुताबिक, रिटायर्ड फौजी गोविंद नारायण और अनिल (48) मेडिकल संचालक मुकेश वर्मा (45) के साथ सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे इंदौर-भोपाल हाईवे पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इस दौरान सागर से तेज रफ़्तार से कार भोपाल की तरफ जा रही थी। कार के तीन लोग सवार थे। तभी सैकड़ाखेड़ी मोड़ के पास युवकों ने मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन जवानों को कुचल दिया। तीनों को कुचलने के बाद कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस को तुरंत इस घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। दो रिटायर्ड जवान गोविंद और मुकेश वर्मा की अस्पताल ले जाते वक्त ही मौत हो गई। वहीं, अनिल गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। अनिल को इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े – मंदिर में घुसकर असामाजिक तत्वों ने गणेश प्रतिमा तोड़ी, विरोध में हिंदू संगठन ने कराया शहर बंद