किसान सम्मान निधि 10 हजार करने की मांग
समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में किसानों ने इस अनूठे तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। गांवों में किसानों ने चौपाल लगाकर बजट की घोषणाओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान किसानों ने किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने की अपनी उम्मीद जताई। साथ ही, फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की मांग भी रखी। समाजसेवी मेवाड़ा ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा लोकसभा में पेश किए गए बजट में किसानों के लिए की गई घोषणाओं ने क्षेत्र के किसानों में नई उम्मीदें जगाई हैं। यह बजट किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का नया मार्ग प्रशस्त करेगा।