scriptएमपी में टला लोनावला जैसा हादसा, अमरगढ़ वॉटरफॉल में आई बाढ़ में फंसा परिवार, मौत के मूंह से निकाल लाई SDRF, डरा देगा Video | family got trapped in Amargarh waterfall flood SDRF team rescue see video | Patrika News
सीहोर

एमपी में टला लोनावला जैसा हादसा, अमरगढ़ वॉटरफॉल में आई बाढ़ में फंसा परिवार, मौत के मूंह से निकाल लाई SDRF, डरा देगा Video

Amargarh waterfall : अमरगढ़ वॉटरफॉल पर पिकनिक मनाने पहुंचे भोपाल का परिवार पहाड़ी श्रेत्र में हुई बारिश के बाद अचानक बढ़े नदी का जल स्तर के बीच फंस गया। परिवार के 5 लोग ठीक उसी तरह बहव में फंसे थे, जैसे लोनावला का परिवार फंसा था। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

सीहोरJul 22, 2024 / 09:32 am

Faiz

Amargarh waterfall
Amargarh waterfall : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में अमरगढ़ वॉटरफॉल में पिकनिक मनाना राजधानी भोपाल के एक परिवार को भारी पड़ गया। जिस किसी ने भी इस घटनाक्रम को देखा, उसके दिमाग में महाराष्ट्र के लोनावला वॉटरफॉल पर परिवार के साथ हुआ हादसा दौड़ने लगा। एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी सूझबूझ के साथ तेज बहाव और घने अंधेरे के बीच कड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर परिवार को सुरक्षित बचा लिया है। मौके पर मौजूद हर किसी का यही कहना था कि SDRF की टीम परिवार को मौत के मूंह से निकाल लाई।
दरअसल, अमरगढ़ वॉटरफॉल पिकनिक मनाने पहुंचे भोपाल के एयरपोर्ट रोड इलाके में रहने वाले अशोक महेश्वरी झरने पर अपने परिवार के साथ इंज्वाय कर रहे थे। अचानक ही पहाड़ी श्रेत्र में बारिश हुई, जिससे नदी का जल स्तर बढ़ गया। इससे पहले कि महेश्वरी परिवार कुछ समझ पाता इतना तेज हो गया कि परिवार के पांच लोग उसके बीच में ठीक उसी तरह फंस गए, जैसे महाराष्ट्र के लोनावला वॉटरफॉल में वो परिवार फंसा था। इस दौरान घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/dhar-news/amazing-tricks-for-rain-to-prey-lord-indra-made-him-take-21-rounds-of-muktidham-while-sitting-upside-down-on-donkey-see-video-18855228" target="_blank" rel="noopener">इंद्र देव को मनाने के अजब-गजब टोटके, गधे पर उल्टे बैठकर लगवाए मुक्तिधाम के 21 फेरे, Video

सामने आया रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो

घटना की जानकारी लगते ही मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और काफी देर की जद्दोजहद के बाद आखिरकार परिवार के पांचों सदस्यों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें- किसान से रिश्वत लेकर फंसा पटवारी, वीडियो वायरल होते ही गिरी गाज

जमकर लगे- ‘भारत माता की जय’ के नारे

मामले में बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित रेस्क्यू करने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम सभी फंसे हुए लोगों का सुरक्षित कर लाई है। वहीं, घटनाक्रम में बचे परिवार ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम का धन्यवाद किया। इस दौरान खुशी में जमकर भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

Hindi News/ Sehore / एमपी में टला लोनावला जैसा हादसा, अमरगढ़ वॉटरफॉल में आई बाढ़ में फंसा परिवार, मौत के मूंह से निकाल लाई SDRF, डरा देगा Video

ट्रेंडिंग वीडियो