सीहोर

प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से खास बातचीत, देखें वीडियो

28 फरवरी से सात दिवसीय भव्य रुद्राक्ष महोत्सव का होगा आयोजन…

सीहोरFeb 26, 2022 / 08:38 pm

Shailendra Sharma

सीहोर. विठलेश सेवा समिति जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में सात दिवसीय भव्य रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन 28 फरवरी से किया जा रहा है। यह पूरा कार्यक्रम सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में होगा। यह धार्मिक अनुष्ठान देश, दुनियां की सुख-समृद्धि की कामना और धर्म को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

 

सात दिवसीय भव्य रुद्राक्ष महोत्सव में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे, जिसमें कई आकर्षक सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम होंगे। भगवान भोलेनाथ की लीलाओं का मंचन किया जाएगा। 11 लाख से अधिक अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। रुद्राक्ष महोत्सव में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए 10 हजार वर्गफीट क्षेत्र में पांडाल लगाया जा रहा है। महोत्सव में रोज शाम शिव महापुराण के बाद रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा, यह सभी 11 लाख से अधिक रुद्राक्ष सात दिवस के अंदर वितरित किए जाएंगे। समिति ने बड़ी संख्या में रुद्राक्ष का ऑर्डर दिया है, बताया जा रहा है कि यह रुद्राक्ष नेपाल से आ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें

महादेव के इस मंदिर में खीर खाने से होती है संतान सुख प्राप्ति, देखें वीडियो




कहां है सीहोर का चितावलिया हेमा
चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर जहां पर रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन हो रहा है। सीहोर शहर के आष्टा-इंदौर की तरफ इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर स्थित है। सीहोर शहर से इसकी दूरी करीब 8 किलोमीटर और भोपाल से 40 किलोमीटर है। इंदौर की तरफ से आने वाले व्यक्ति को सीहोर से सात किलोमीटर पहले ही रूकना पड़ेगा। इंदौर से सीहोर के चितावलिया हेमा रुद्राक्ष महोत्सव कार्यक्रम स्थल की दूरी करीब 150 किलोमीटर है।

 

भोपाल से कैसे पहुंचे सीहोर चितावलिया हेमा
– भोपाल से सीहोर के लिए बस, ट्रैक्सी और ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है। ट्रैक्सी भोपाल के नादरा बस स्टैंड से सीधे सीहोर बस स्टैंड के लिए आवाजाही करती हैं।
– भोपाल से सीहोर के लिए बस नादरा बस स्टैंड, आईएसबीटी, हलालपुरा बस स्टैंड, जवाहर चौक से ली जा सकती है।
– भोपाल से ट्रेन के जरिए भी सीहोर बस स्टैंड और फिर यहां से ऑटो लेकर या निजी वाहन से चितावलिया हेमा जाया जा सकता है।
– सीहोर बस स्टैंड से chitwalia hema के लिए निजी वाहन या ऑटो ही साधन हैं। यहां से दूरी करीब 7 किलोमीटर है।

 

यह भी पढ़ें

बोरियों में चिल्लर लेकर बीवी से बोला-चल तुझे स्कूटी दिलाता हूं, गिनने में लगे ढाई घंटे, देखें वीडियो




इंदौर से कैसे पहुंचे सीहोर चितावलिया हेमा
– इंदौर से बस, ट्रैक्सी के द्वारा सीधे chitwalia hema पहुंचा जा सकता है। इंदौर से दूरी करीब 150 किलोमीटर है। इंदौर की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को सीहोर शहर में आने की जरूरत नहीं है। रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालु निजी वाहन या ऑटो से कार्यक्रम स्थल पहुंच सकते हैं।

देखें वीडियो-

Hindi News / Sehore / प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से खास बातचीत, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.