सीहोर

सेना के जवान के लिए हर आंख नम, मुख्यमंत्री देंगे अंतिम सलामी

साढ़े तीन एकड़ में हेलीपेड तैयार, कई वीआइपी आएंगे, धामंदा में पसरा मातम, हर कोई देख रहा जवान के पार्थिव शरीर की राह

सीहोरDec 10, 2021 / 12:20 pm

Subodh Tripathi

सेना के जवान के लिए हर आंख नम, मुख्यमंत्री देंगे अंतिम सलामी

सीहोर. मध्यप्रदेश के जवान की मौत का हर किसी को दु:ख है, उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचने से पहले अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई है। यहां चहुं और सन्नाटा और शोक की लहर नजर आ रही है, लोग उनके उस दौर की बातें करते नजर आ रहे हैं। जब वे गांव में हुआ करते थे, इसी बीच यहां हेलिपेड बनाने के साथ ही करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क को दुरूस्त कराया गया है। वहीं प्रशासन के आलाअधिकारी भी व्यवस्थाओं को लेकर तैनात हैं, सेना के जवान को अंतिम सलामी देने के लिए एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान भी पहुंचेंगे।

तमिलनाडु में बुधवार को वायुसेना का एमआइ-17 वी 5 हेलिकॉप्टर दुघर्टनाग्रस्त होने से सीडीएस (चीफ ऑफिस डिफेंस) बिपिन रावत के साथ उनके पीएसओ धामंदा के नायक जितेंद्र कुमार वर्मा की मौत हो गई। जितेंद्र वर्मा के परिजन के परिजन की आंख में आंसू हैं, लेकिन बेटे की देशभक्ति को लेकर उनका सीना गर्व से फूला हुआ है। नायक की पार्थिव देह भले ही अभी ग्रहगांव नहीं पहुंची है, लेकिन यहां उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों शुरू हो गई है।

गुरुवार को दिनभर तैयारी चली
अंतिम संस्कार में वीवीआइपी आने की संभावनाओं को देखते हुए अमलाहा-धामंदा मार्ग के साइड में हेलिपेड बनाकर श्मशान तक सड़क को समतल कराया गया है। शुक्रवार को पार्थिव देह के धामंदा पहुंचने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है। जिले के अफसर निरंतर सीइओ डिफेंस के संपर्क में हैं। एडीएम गुंचा सनोबर, इछावर एसडीएम विष्णुप्रसाद यादव, नायब तहसीलदार सुनीता सिंह धामंदा गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी करा रही हैं।

एनसीसी के कैडेट्स रहे जितेंद्र
दिवंगत पीएसओ जितेंद्र वर्मा साल 2010-11 में सीहोर के शासकीय पीजी कॉलेज में बीएससी के साथ एनसीसी कैडेट्स के छात्र रहे थे। उनकी मौत से कॉलेज स्टॉफ और कैडेट्स के छात्रों में शोक की लहर है। कॉलेज में शोकसभा का आयोजन कर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत और जितेंद्र वर्मा को श्रद्धाजंलि दी गई। कॉलेज के एनसीसी प्रभारी डॉ. उदय डोलस ने बताया कि देश के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई मुश्किल है। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन रोहिला आदि मौजूद थे।

सेना के दल ने लिए परिजन के डीएनए सैंपल
सेना के आठ सदस्यों की टीम धामंदा पहुंची। इसमें सेना के दो अफसर, एक एमएनएस (मेडिकल नर्सिंग स्टॉफ) सहित पांच अन्य रैंक के अफसर शामिल थे। टीम मृतक जितेंद्र वर्मा के पिता शिवराज वर्मा, मां धापूबाई, पत्नी सुनीता वर्मा, बेटी श्रीव्या, बेटा चैतन्य का डीएनए सैंपल लेकर गई है। डीएनए मिलन कर जितेंद्र वर्मा के शव की पहचान की जाएगी। बता दें, कि हेलिकाप्टर दुघर्टना के बाद आग लग गई थी, जिससे शव झुलसने से पहचान नहीं हो रही है। डीएनए मिलान कर पता लगाया जाएगा कि किसका शव है।

नायक के अंतिम संस्कार में सीएम के आने की चर्चा
नायक जितेंद्र कुमार के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आने की चर्चा है, हालांकि अभी कार्यक्रम नहीं आया है। अमलाहा से धामंदा के बीच की करीब तीन किमी उखड़ी सड़क को भी दो जेसीबी, एक रोलर मशीन लगाकर दुरुस्त किया जा रहा है। ग्रामीणों ने नायक वर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए पोस्टर प्रिंट कराए हैं, जिन्हें धामंदा के चौक-चौराहों पर लगाया जाएगा।

जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित

भाजपा युवा मोर्चा ने गुरुवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टर हादसे में मौत का शिकार हुए सपूतों को श्रद्धांजलि दी। आर्मी अफसर और जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मशांति की प्रार्थना की गई। भाजपा युवा मोर्चा के नेता दिपांशु राठौर ने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने कई वर्ष तक सेना में विभिन्न पदों पर रहकर देशसेवा की। रावत तत्काल निर्णय लेने की क्षमता के लिए जाने जाते थे। वे भारत की थल सेना प्रमुख और देश के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ भी रहे। इस हादसे में धामन्दा के सपूत जीतेन्द्र कुमार वर्मा भी नहीं रहे। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिजन को इस दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर प्रिंस राठौर, मोन्टी राठौर, सुरेन्द्र सोनी, आयूष मेवाड़ा, तरुण चौरसिया, मिहिर राठौर, सन्नी रायकवार, मुकुल राठौर, आदर्श राठौर आदि मौजूद थे।

एमपी में चमत्कार-पटरी पर लेटी रही युवती फुल स्पीड से निकल गई ट्रेन

युवाओं का गजब है देशभक्ति का जज्बा
धामंदा के सेना से सेवानिवृत्त हवलदार अनिल वर्मा बताते हैं कि गांव के युवाओं में देशभक्ति के प्रति गजब का जज्बा है। वर्तमान में गांव के 30 युवा सेना में बीएसएफ, सीआरपीएफ सहित अन्य पदों पर पदस्थ होकर देशसेवा कर रहे हैं। कई युवा आर्मी में जाने की जोरशोर से तैयारी में जुटे हैं। गांव से सरकारी नौकरी में सबसे अधिक आर्मी में ही हैं।

खराब विमान को लैंड कराने वाले से नहीं हो सकती चूक, कैप्टन वरुण के लिए प्रार्थना कर रहे लोग

नायक जितेंद्र वर्मा के पार्थिक शव आने को लेकर उच्च स्तर पर डिफेंस से लगातार चर्चा हो रही है। शुक्रवार तक बॉडी मिलने का अनुमान है। हालांकि पूरी तरह से अभी इसका कंफर्म नहीं है। हमारी तरफ से धामंदा में जो तैयारी होना चाहिए वह पूरी कराई जा रही है।
-विष्णुप्रसाद यादव, एसडीएम इछावर

Hindi News / Sehore / सेना के जवान के लिए हर आंख नम, मुख्यमंत्री देंगे अंतिम सलामी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.