सीहोर

नए साल तक खत्म हो जाएगा महंगी रसोई गैस की टंकी खरीदने का झंझट, सीधे घर पर मिलेगी सस्ती गैस

शहरवासियों को नए साल तक पीएनजी कनेक्शन मिल जाएंगे। ये नेचुरल गैस हवा से भी हल्की होने के कारण लीक होने पर भी आसानी से वातावरण में घुल जाती है और इस्तेमाल के दौरान 99 फीससदी गैस जल जाती है, इसलिए प्रदूषण नहीं बढ़ता।

सीहोरOct 11, 2023 / 04:48 pm

Faiz

नए साल तक खत्म हो जाएगा महंगी रसोई गैस की टंकी खरीदने का झंझट, सीधे घर पर मिलेगी सस्ती गैस

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे सीहोर को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि, शहर वासियों को नए साल तक घर-घर में पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) आपूर्ति की सुविधा मिलने लगेगी। इसके तहत रसोई गैस को सिलेंडर के बजाय पाइप लाइन के जरिए कनेक्शन लिए हुए लोगों के घरों की किचन तक पहुंचाया जाएगा। आपको ये भी बता दें कि शहर में अबतक करीब 400 घरेलू गैस लाइन के कनेक्शन भी किए जा चुके हैं। मौजूदा समय में कनेक्शन लेने वाले लोगों के घरों में पाइप और मीटर लगाने का कामा आखिरी चरण तक आ गया है।


शहरवासियों को मौजूदा गैस सिलेंडरों के जरिए एलपीजी गैस लोगों के घरों पर आपूर्ति की जा रही है। नेचुरल गैस कंपनी के विनोद कुमार का कहना है कि शहर में कम दामों पर पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करने जा रहा है।इसका काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही लोगों के घरों में पीएनजी (घर में इस्तेमाल करने वाली रसोई गैस) मिलने लगेगी। शहर के चाणक्यपुरी, ड्रीमसिटी, विश्वनाथपुरी, कंचन बिहार आदि कालोनियों में अंडर ग्राउंड गैस पाइपलाइन बिछाया जा चुका है और मीटर लग चुके हैं। इन कॉलोनियों में करीब 400 कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। पाइप नेचुरल गैस का वर्किंग प्लांट गंज क्षेत्र की अंबेडकर धर्मशाला के पास निर्माणाधीन है। शहर में प्राथमिक चरण में कंपनी द्वारा करीब 1500 कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ घरेलू गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया लगातार चालू रहेगी।

 

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर भिड़ गए जीजा-साले, इस बात को लेकर एक दूसरे पर बरसाए लात घूसे, VIDEO


30 फीसदी तक एलपीजी से सस्ता है पीएनजी

बता दें कि, शहरवासियों को मिलने वाला पीएनजी एलपीजी के मुकाबले करीब 25 से 30 फीसदी तक सस्ता होगा। पीएनजी के एक लीटर का दाम लगभग 50 रुपए प्रतिकिलो के आसपास है जबकि एलपीजी करीब 70 रुपए प्रति किलो है। इसके दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार भाव के अनुसार उतार चढ़ाव होता रहता है।


हर महीने 30 रुपए रेंटल चार्ज पर मिलेगा कनेक्शन

शहर में घरेलू गैस कंपनी के द्वारा 4000 रुपए में पाइपलाइन गैस का कनेक्शन दिया जा रहा है। 4000 एक मुश्त सुरक्षा निधि जमा करने पर केवल खपत के आधार पर बिल जमा करना होगा। इसी प्रकार 5 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कनेक्शन लेने पर कनेक्शन 5 हजार रुपए में मिलेगा और खपत के हिसाब से बिल जमा करना होगा। तीसरे ऑप्शन में एक रुपए प्रतिदिन या 30 रुपए रेंटल चार्ज और खपत के हिसाब से जमा करना होगा। इन तीनों प्लान में पहले दोनों प्लान में जमा राशि सुरक्षा निधि के रूप में जमा होगी जिसे वापस भी किया जा सकेगा।


पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) के फायदे

पीएनजी से कई फायदे हैं। ये नेचुरल गैस होती है, हवा से भी हल्की होने के कारण लीकेज होने के मामले में वातावरण में आसानी से घुल जाती है। इस्तेमाल करते समय 99 प्रतिशत गैस जल जाती है, इसलिए प्रदूषण नहीं होता है। पीएनजी पाइप लाइन से सप्लाई होने के कारण असमय खत्म होने का टेंशन नहीं होता है। पीएनजी में पाइपलाइन बिछाते समय घर के बाहर एक मीटर लगा दिया जाता है, इससे खपत देखकर उपभोक्ता खुद ही पेमेंट देता है।


पीएनजी ज्यादा सुरक्षित

पीएनजी यूजर्स को एक महीने गैस उपयोग करने के बाद पेमेंट करना होता है, वहीं, एलपीजी के लिए गैस यूज करने से पहले सिलेंडर की डिलीवरी पर भुगतान करना होता है। सिक्योरिटी के नजरिए से पाइप लाइन से सप्लाई होने के कारण पीएनजी ज्यादा सुरक्षित है। पीएनजी कनेक्शन के साथ बुकिंग की लंबी लाइन से भी छुटकारा मिल जाता है।

Hindi News / Sehore / नए साल तक खत्म हो जाएगा महंगी रसोई गैस की टंकी खरीदने का झंझट, सीधे घर पर मिलेगी सस्ती गैस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.