सीहोर

भंडारे में दलित और स्वर्ण को अलग-अलग टेंट लगाकर कराया भोजन, लगे संविधान बचाओ के नारे, VIDEO

– भंडारे में छुआछूत का आरोप- दलित-स्वर्ण को अलग-अलग टेंट में कराया भोजन- दलित वर्ग ने लगाए संविधान बचाओ के नारे- पुलिस बोली- छुआछूत जैसी कोई बात नहीं

सीहोरJun 13, 2023 / 03:55 pm

Faiz

भंडारे में दलित और स्वर्ण को अलग-अलग टेंट लगाकर कराया भोजन, लगे संविधान बचाओ के नारे, VIDEO

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले अमलाहा ग्राम में छुआछूत से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को आयोजित एक भंडारा कार्यक्रम में स्वर्ण और दलित समाज के लोगों के लिए अलग-अलग टेंट लगाकर भोजन प्रसादी दी जा रही है। भेदभाव के इस मामले को लेकर दलित समाज से आने वाले ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए ‘संविधान बचाओं’ के नारे लगाए हैं।


जानकारी के अनुसार, आजादी के इतने दशक बीत जाने के बाद भी छुआछूत का दंश आज भी देश की बड़ी आबादी को झेलना पड़ रहा है। इसी दंश से जुड़ा एक मामला जिले के अंतर्गत आने वाले अमलाहा गांव में सामने आया है। यहां भंडारे के दौरान दलित और स्वर्ण को अलग-अलग में बैठा कर भोजन कराया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- सतपुड़ा भवन आगजनी की समीक्षा बैठक खत्म : उच्च स्तरीय जांच शुरु, कांग्रेस के आरोप पर मंत्री बोले- दस्तावेज सुरक्षित


विरोध में एक समुदाय ने लगाए ‘संविदान बचाओं’ के नारे

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lq6mk

ग्राम के दलित समुदाय के लोगों ने आरोप है कि, उनको अलग टेंट में बिठाकर भोजन कराया जा रहा है, जबकि स्वर्ण समाज के लोगों को अलग टेंट में भोजन दिया जा रहा है। दलित समुदाय के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर दलित समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। अनेक लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है। बता दे कि, शिकायत सामने आने के बाद अमलाहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।

 

यह भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दबाए स्वामी रामभद्राचार्य के पैर, फिर मिला गुरु का आशीर्वाद, वीडियो वायरल


क्या कहती है पुलिस ?

इस संबंध में अमलाहा चौकी प्रभारी अविनाश भोपले का कहना है कि, वहां टेंट तो अनेक लगे हैं। लेकिन, छुआछूत जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है। कुछ लोगों ने नशा किया हुआ है। वही इस तरह की बातें फैला रहे हैं।

Hindi News / Sehore / भंडारे में दलित और स्वर्ण को अलग-अलग टेंट लगाकर कराया भोजन, लगे संविधान बचाओ के नारे, VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.