कांग्रेस का आरोप है कि पूर्व में चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय के नाम से जाने जाने वाले इस कॉलेज के प्राचार्य ने मनमानी करते हुए एक संगठन को शिविर लगाने की अनुमति दे दी है। कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि इस आयोजन के लिए कक्षाओं को खाली करवाया गया है, जो छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न करेगा।
प्राचार्य बोले- ये लोगों की गलतफहमी है
हालांकि, कॉलेज के प्राचार्य आर. के. शर्मा ने इस विवाद को गलतफहमी करार दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कॉलेज अब पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड हो चुका है, जहां विभिन्न शैक्षणिक नवाचार और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुजराती ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में कॉलेज में कोई भी बाहरी राजनीतिक कार्यक्रम या शिविर आयोजित किया गया, तो कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी। यह विवाद शैक्षणिक संस्थान में राजनीतिक गतिविधियों के मुद्दे पर केंद्रित है।