सीहोर

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, ‘बाढ़ के कारण हुए नुकसान की पाई पाई की भरपाई करेंगे’

सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावितों के लिए किया बड़ा ऐलान।

सीहोरAug 31, 2020 / 10:31 pm

Faiz

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, ‘बाढ़ के कारण हुए नुकसान की पाई पाई की भरपाई करेंगे’

सीहोर/ मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच हुई भारी बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर हैं। जल भराव के चलते भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में प्रदेश की शिवराज सरकार लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है। साथ ही, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायज़ा ले रहे हैं। रविवार को जहां उन्होंने होशंगाबाद स्थित नर्मदा के रोद्र रूप धारण करने के चलते आई बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। वहीं, आज दोपहर से ही सीहोर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों वो नाव में बैठकर हालात का जायज़ा लेने निकले। वहीं, रात करीब 9 बजे सीएम ने सीहौर जिले में नर्मदा से सटे इलाकों का दौरा किया। साथ ही बड़ा ऐलान भी किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- Memories : ‘पहले तोलते फिर बोलते थे प्रणब दा’, कांग्रेस ही नहीं भाजपा नेता भी थे उनके मुरीद

 

वीडियो में सीएम शिवराज ने कहीं ये खास बाते, देखें…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7vvrwb

मैं और प्रशासन आपके साथ- शिवराज

सीएम ने जहां एक तरफ बाढ़ प्रभावितों को तत्काल मदद की बात कही। साथ ही, उन्होंने कहा कि, बाढ़ का शिकार हुए किसी भी व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं आप सभी से ये ही कहने आया हूं कि, मैं और पूरा प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि, कमिश्नर, आईजी, एसपी, कलेक्टर सबको अपनी अपनी जिम्मेदारियां निभाने का समय है।

 

पढ़ें ये खास खबर- घाट पर कपड़े धोए, कंठी माला भी बेची, जानिए मलखंभ में पहला द्रोणाचार्य अवाॅर्ड पाने वाले योगेश की कहानी


कहीं से भी पैसे लाउंगा, लेकिन आपको परेशान नहीं होने दूंगा- शिवराज

सीएम ने कहा कि, बाढ़ प्रभावित इलाकों में एक एक घर का सर्वे किया जाएगा। नुकसान का आंकलन किया जाएगा। फसलों का सर्वे अलग से किया जाएगा। सीएम ने ये भी कहा कि, हालांकि, कोरोना ने कमर तोड़ रखी है। कहीं से पैसा आया नहीं, कई लोगों के धंधे ठप्प हैं, तो भी कहीं से भी लेकर आऊंगा, लेकिन, आपके लिए किसी भी स्थिति में व्यवस्था बनाऊंगा।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1300421859406614529?ref_src=twsrc%5Etfw

नाव से लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

इससे पहले सीहौर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का नाव से सफर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी करते हुए सीएम शिवराज ने लिखा था कि, प्रदेशवासियों यह चुनौती का समय है, लेकिन आप चिंतित न हों। मैं और पूरा प्रशासन अनवरत कार्य कर रहा है। धैर्य रखिये, आपको इस संकट के पार ले जायेंगे।

Hindi News / Sehore / सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, ‘बाढ़ के कारण हुए नुकसान की पाई पाई की भरपाई करेंगे’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.