सीहोर

बच्चों ने शिवराज को बताया प्रधानमंत्री, जवाब सुन ठहाके लगाने लगे सीएम, अफसर बोले- बाद में बनेंगे, वीडियो वायरल

-बच्चों ने शिवराज को बताया प्रधानमंत्री-बच्चों का जवाब सुन ठहाके लगाने लगे CM शिवराज-अधिकारी बोले- बाद में वो भी बनेंगे-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सीहोरDec 06, 2022 / 03:33 pm

Faiz

बच्चों ने शिवराज को बताया प्रधानमंत्री, जवाब सुन ठहाके लगाने लगे सीएम, अफसर बोले- बाद में बनेंगे, वीडियो वायरल

सीहोर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने काम के साथ साथ अपने अलग अंदाज के लिए भी प्रदेशभर में पहचाने जाते हैं। इन दिनों मुख्यमंत्री चौहान अचानक ही किसी भी जिले के दौरे पर निकल जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को वो अपने गृह जिले सीहोर पहुंचे। सीएम जिले के नसरुल्लागंज में स्थित एक सरकारी स्कूल पहुंचे थे। वहां उन्होंने बच्चों के साथ न सिर्फ बतचीत की, बल्कि जमकर मस्ती भी की।

 

हालांकि, सीएम जब प्राइमरी कक्षा के बच्चों से मिलने उनकी क्लास में पहुंचे तो एक टीचर ने उनका परिचय कराने से पहले बच्चों से सवाल किया कि, क्या बच्चे इन आने वाले मेहमान को जानते हैं, इसपर बच्चों ने जवाब देते हुए कहा कि, हां हम जानते हैं, ये हमारे प्रधानमंत्री हैं। बच्चों के मुंह से खुद को प्रदानमंत्री सुनकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठहाके लगाने लगे। अब सीएम का बच्चों से इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें- कॉलेज छात्राओं के बीच जमकर चले लात – घूंसे, वायरल हो गया वीडियो


ठहाके लगाने लगे सीएम

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g3m4s

आपको बता दें कि, स्कूल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों से काफी बातें कीं। कुछ ही देर में बच्चों को ऐसा लगने लगा कि, उनसे मिलने आया शख्स कोई बड़ी हस्ती नहीं, बल्कि उन्हीं में से एक है। इस दौरान सीएम ने बच्चों से पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद को लेकर भी बातचीत की। इससे पहले मौके पर मौजूद एक लेडी टीचर ने सीएम के सामने ही बच्चों से सवाल किया कि, आप इन्हें पहचानते हो। इस पर एक बच्चे ने तपाक से जवाब दिया कि, हां ये प्रधानमंत्री हैं। बच्चे की बात की सुनते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ठहाके लगाने लगे। हालांकि, मौके पर मौजूद एक अन्य अफसर हंसी हंसी में कहते सुनाई दिे कि, बेटा अभी नहीं, ये बाद में प्रधानमंत्री बनेंगे।

 

यह भी पढ़ें- पुलिस के रडार पर हैं सफेद स्कूटर और ब्राउन जैकेट वाले लोग, ये CCTV फुटेज है वजह


बाद में बनेंगे पीएम

बच्चे का जवाब सुनकर सीएम के साथ खड़े एक अधिकारी ने कहा कि, बाद में पीएम बनेंगे। अभी ये आपके मामाजी हैं। इसके बाद बच्चों ने हां में हां मिलाते हुए सीएम का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर सीएम के इस अंदाज का वीडियो वायरल हो रहा है। साथ ही कई लोग इस वीडियो पर चुटकी भी ली है। गौरतलब है कि एक समय में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम पीएम उम्मीदवार के लिए उछला था।

Hindi News / Sehore / बच्चों ने शिवराज को बताया प्रधानमंत्री, जवाब सुन ठहाके लगाने लगे सीएम, अफसर बोले- बाद में बनेंगे, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.