हालांकि, सीएम जब प्राइमरी कक्षा के बच्चों से मिलने उनकी क्लास में पहुंचे तो एक टीचर ने उनका परिचय कराने से पहले बच्चों से सवाल किया कि, क्या बच्चे इन आने वाले मेहमान को जानते हैं, इसपर बच्चों ने जवाब देते हुए कहा कि, हां हम जानते हैं, ये हमारे प्रधानमंत्री हैं। बच्चों के मुंह से खुद को प्रदानमंत्री सुनकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठहाके लगाने लगे। अब सीएम का बच्चों से इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- कॉलेज छात्राओं के बीच जमकर चले लात – घूंसे, वायरल हो गया वीडियो
ठहाके लगाने लगे सीएम
आपको बता दें कि, स्कूल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों से काफी बातें कीं। कुछ ही देर में बच्चों को ऐसा लगने लगा कि, उनसे मिलने आया शख्स कोई बड़ी हस्ती नहीं, बल्कि उन्हीं में से एक है। इस दौरान सीएम ने बच्चों से पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद को लेकर भी बातचीत की। इससे पहले मौके पर मौजूद एक लेडी टीचर ने सीएम के सामने ही बच्चों से सवाल किया कि, आप इन्हें पहचानते हो। इस पर एक बच्चे ने तपाक से जवाब दिया कि, हां ये प्रधानमंत्री हैं। बच्चे की बात की सुनते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ठहाके लगाने लगे। हालांकि, मौके पर मौजूद एक अन्य अफसर हंसी हंसी में कहते सुनाई दिे कि, बेटा अभी नहीं, ये बाद में प्रधानमंत्री बनेंगे।
यह भी पढ़ें- पुलिस के रडार पर हैं सफेद स्कूटर और ब्राउन जैकेट वाले लोग, ये CCTV फुटेज है वजह
बाद में बनेंगे पीएम
बच्चे का जवाब सुनकर सीएम के साथ खड़े एक अधिकारी ने कहा कि, बाद में पीएम बनेंगे। अभी ये आपके मामाजी हैं। इसके बाद बच्चों ने हां में हां मिलाते हुए सीएम का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर सीएम के इस अंदाज का वीडियो वायरल हो रहा है। साथ ही कई लोग इस वीडियो पर चुटकी भी ली है। गौरतलब है कि एक समय में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम पीएम उम्मीदवार के लिए उछला था।