केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने सीहोर जिले के बुदनी में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। चौहान ने कहा कि कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। कांग्रेस के राज में घोड़े पर बैठकर जैत से शाहगंज जाते थे। महिलाओं की डिलेवरी नहीं हो पाती थी, आज डोबी वाले गवाह हैं। फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा है, पुल निर्माण हो रहा है, ऐसा कभी होता था क्या?
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे दिल में आप सभी बसते हैं। कांटा आपके पांव में गढ़ता तो दर्द मेरे सीने में होता है। कोविड के समय रात-रात भर नहीं सोया। इस क्षेत्र का कंकड़-कंकड़ शंकर है, बूंद-बूंद नर्मदा जल, बच्चे-बच्चे प्यारे, जन जन मेरे दुलारे हैं। जीयूंगा तो आपके लिए मरना पड़ा तो आपके लिए। जब अस्थियां नर्मदा जल में विसर्जित होंगी तब भी वहां से डोबी और आसपास जनता की जय हो की आवाज आएगी। मैं मरने के बाद भी पीछा नहीं छोडूंगा। भगवान से कहूंगा यही जन्म जैत में दे ताकि जनता की सेवा कर सकूं।