scriptby election mp: शिवराज बोले- कांग्रेस के जमाने में सड़क नहीं थीं, घोड़े पर बैठकर जाते थे शाहगंज | budhni vidhan sabha by election shivraj singh chouhan comments on congress | Patrika News
सीहोर

by election mp: शिवराज बोले- कांग्रेस के जमाने में सड़क नहीं थीं, घोड़े पर बैठकर जाते थे शाहगंज

budhni by election: चौहान ने कहा कि कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। कांग्रेस के राज में घोड़े पर बैठकर जैत से शाहगंज जाते थे।

सीहोरNov 12, 2024 / 12:12 pm

Manish Gite

budhni vidhan sabha by election
budhni by election: पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। वे बुधनी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आए थे। शिवराज ने डोबी में कहा कि आज डोबी में बचपन की कई यादें ताजा हो गईं, पैदल-पैदल यहां का बाजार करने आते थे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने सीहोर जिले के बुदनी में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। चौहान ने कहा कि कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। कांग्रेस के राज में घोड़े पर बैठकर जैत से शाहगंज जाते थे। महिलाओं की डिलेवरी नहीं हो पाती थी, आज डोबी वाले गवाह हैं। फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा है, पुल निर्माण हो रहा है, ऐसा कभी होता था क्या?
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे दिल में आप सभी बसते हैं। कांटा आपके पांव में गढ़ता तो दर्द मेरे सीने में होता है। कोविड के समय रात-रात भर नहीं सोया। इस क्षेत्र का कंकड़-कंकड़ शंकर है, बूंद-बूंद नर्मदा जल, बच्चे-बच्चे प्यारे, जन जन मेरे दुलारे हैं। जीयूंगा तो आपके लिए मरना पड़ा तो आपके लिए। जब अस्थियां नर्मदा जल में विसर्जित होंगी तब भी वहां से डोबी और आसपास जनता की जय हो की आवाज आएगी। मैं मरने के बाद भी पीछा नहीं छोडूंगा। भगवान से कहूंगा यही जन्म जैत में दे ताकि जनता की सेवा कर सकूं।

अब धान भी दुनियाभर में जाएगा

mp by election 2024: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगातार कहा जा रहा था कि सोयाबीन के दाम गिर गए हैं। एक तरफा बाहर से आने वाले तेल पर 27.5 प्रतिशत टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया, जिससे कि सोयाबीन के दाम बढ़े, अभी धान आने वाली है। धान के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध होने से विदेश नहीं जा सकता था। प्रधानमंत्री से चर्चा की और अब धान भी दुनियाभर में जाएगा। ये दर्द कौन जानता है, मैं कृषि मंत्री हूं जो जानता हूं। कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं किया है।

Hindi News / Sehore / by election mp: शिवराज बोले- कांग्रेस के जमाने में सड़क नहीं थीं, घोड़े पर बैठकर जाते थे शाहगंज

ट्रेंडिंग वीडियो