सीहोर

Budhni By Election 2024 : परिवार के साथ शिवराज पहुंचे, भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी डाले वोट

Budhni By Election 2024 : बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रण जारी है। सुबह 7 बजे से शुरु हुए मतदान के बाद सुबह 9 बजे तक के आंकड़े सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि 16.90 फीसदी मतदान हो चुका है।

सीहोरNov 13, 2024 / 12:23 pm

Faiz

Budhni By Election 2024 : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रण जारी है। सुबह 7 बजे से शुरु हुए मतदान के बाद सुबह 11 बजे तक के आंकड़े सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि 11 बजे तक क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर 36 फीसदी मतदान हो चुका है।
वहीं, 9 बजे के आंकड़ों के अनुसार 16.90 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इससे पहले 17 नवंबर 2023 को इस सीट पर हुए मतदान में सुबह 9 बजे तक 14.33 फीसद ही वोट पड़े थे। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि उपचुनव में वोटिंग पर्सेंट पिछली बार के मुकाबले ज्यादा रहेगा। बता दें कि, उप निर्वाचन के लिए बुधनी क्षेत्र में कुल 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनपर शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

कलेक्टर एसपी की हर स्थिति पर नजर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला निरंतर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्रवाई संपादित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- MP By-Election 2024 : अगर एन वक्त पर नहीं मिल रहा Voter ID तो ये दस्तावेज दिखाकर करें मतदान

परिवार के साथ पहुंचे शिवराज

इधर, सुबह करीब 9 बजे केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ मतदान करने अपने गृह ग्राम जैत पहुंचे। यहां शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्रवासियों से वोटिंग में शामिल होने की अपील की है। साथ ही, ये भी दावा किया कि सिर्फ बुधनी ही नहीं बल्कि विजयपुर भी दोबारा भाजपा की होगी।
यह भी पढ़ें- Vijaypur By Election 2024 : कांग्रेस कैंडिडेट के बाद भाजपा प्रत्याशी को भी पुलिस ने कस्टडी में लिया, जाने कारण

मतदाताओं में खासा उत्साहित

मतदाताओं में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार नजर आ रही है। सुबह से बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं वोट डालने पहुंच रहे हैं। इसी बीच सुबह कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने बकतरा के बूथ क्रमांक 9 पर पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया। वहीं, भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने मतदान केंद्र क्रमांक 54 पर पहुंचकर वोट डाला।
यह भी पढ़ें- Vijaypur By Election 2024 : भाजपा प्रत्याशी ने पोलिंग बूथ पहुंचकर तो कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस कस्टडी में किया मतदान

100 से 109 साल के 38 मतदाता डालेंगे वोट

बुधनी विधानसभा में कुल 2 लाख 76 हजार 397 मतदाता हैं, जिनमें एक लाख 43 हजार 111 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 1 लाख 33 हजार 280 महिला मतदाता हैं और 6 अन्य मतदाता तथा 194 सर्विस मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष आयु के 4048 मतदाता हैं। इनमें 20-29 साल के 67 हजार 562 मतदाता हैं, 30-39 साल के 73 हजार 300 मतदाता हैं, 40-49 साल के 55 हजार 64 मतदाता हैं, 50-59 साल के 38 हजार 572 मतदाता, 60-69 साल के 23 हजार 76 मतदाता हैं, 70-79 साल के 10 हजार 809 मतदाता हैं, 80-89 साल के 3491 मतदाता हैं, 90-99 साल के 644 मतदाता हैं, जबकि 100-109 साल के 38 मतदाता हैं।

Hindi News / Sehore / Budhni By Election 2024 : परिवार के साथ शिवराज पहुंचे, भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी डाले वोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.