पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रेहटी के खानपुरा गांव में रहने वाले युवक रोशन मंडलोई की 11 मार्च को घर के बाहर सोते वक्त किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक युवक की मां ने पुलिस को बताया था की रोजाना उसके पति नरेन्द्र घर के बाहर सोते थे लेकिन घटना वाले दिन बेटा रोशन पिता की जगह बाहर सो रहा था। रात में अचानक पटाखे जैसी तेज आवाज आई तो उसने बाहर आकर देखा। तभी तीन युवक एक बाइक से भागते हुए नजर आए। बेटे रोशन के सिर से खून निकल रहा था जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें
IPL Betting : आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा, बैग भर-भरकर मिला पैसा, नोट गिनने मंगानी पड़ी मशीन
पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि मृतक रोशन के पिता नरेन्द्र का उनके ही छोटे भाई नारसिंह से पुराना विवाद चल रहा था। इस आधार पर पुलिस ने जब नारसिंह को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया की उसने ही भाई नरेन्द्र की हत्या की सुपारी 20 हजार रुपए में औबेदुल्लागंज के रहने वाले नारायण केवट को दी थी और देशी कट्टा भी दिलाया था। जिसके बाद आरोपी नारायण ने अभिषेक केवट व एक नाबालिग के साथ घटना की रात नरेन्द्र के घर पहुंचा था और नरेन्द्र समझकर बाहर सो रहे उसके बेटे रोशन की हत्या कर सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो-