सीहोर

सीहोर में गेहूं खरीदी को लेकर बड़ा फैसलाः कलेक्टर ने दिए 5 श्रेणी के किसानों की विशेष जांच के आदेश,सत्यापन के बाद ही होगी खरीद

सीहोर के कलेक्टर बालागुरू के. ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों और तहसीलदारों को ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की जांच करने के आदेश दिए हैं। पांच श्रेणियों के किसानों की होगी जांच विशेष रूप से पांच श्रेणियों के किसानों की जांच की जाएगी। […]

सीहोरJan 31, 2025 / 03:34 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

सीहोर कलेक्टर कार्यालय

सीहोर के कलेक्टर बालागुरू के. ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों और तहसीलदारों को ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की जांच करने के आदेश दिए हैं।

पांच श्रेणियों के किसानों की होगी जांच

विशेष रूप से पांच श्रेणियों के किसानों की जांच की जाएगी। इनमें पिछले साल से 50 प्रतिशत ज्यादा रकबा दिखाने वाले, 5 हेक्टेयर से अधिक जमीन वाले, सिकमी-बटाईदार किसान, कोटवार और वन पट्टाधारी किसान शामिल हैं। अधिकारियों को ई-उपार्जन पोर्टल पर विशेष लॉगिन और पासवर्ड दिए गए हैं। सत्यापन प्रक्रिया में किसान के नाम और भूमि के दस्तावेजों का मिलान किया जाएगा। साथ ही, राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज रकबे और मौके पर बोई गई फसल का भी सत्यापन होगा। सिकमी-बटाईदार किसानों के मामले में वास्तविक भू-स्वामी से पुष्टि की जाएगी और अनुबंध की जांच होगी। वन पट्टाधारी किसानों के लिए वन विभाग के कर्मचारी सत्यापन करेंगे।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन के बाद ही किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी। अगर सत्यापन में कोई अंतर पाया जाता है, तो पोर्टल पर संशोधन किया जाएगा। यह कदम गेहूं खरीदी में पारदर्शिता लाने और फर्जी पंजीकरण रोकने के लिए उठाया गया है।

Hindi News / Sehore / सीहोर में गेहूं खरीदी को लेकर बड़ा फैसलाः कलेक्टर ने दिए 5 श्रेणी के किसानों की विशेष जांच के आदेश,सत्यापन के बाद ही होगी खरीद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.