शिवराज सिंह चौहान के सांसद पद पर विजय हासिल करने के बाद से ही मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर शिवराज के विधeयक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट की दावेदारी भाजपा की ओर से किसे कराई जाएगी ? हालांकि, भाजपा के गढ़ वाली इस सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए कई उम्मीदवार भाजपा में मौजूद हैं, लेकिन शिवराज सिंह चौहा के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम इन दिनों यहां खासा चर्चा में है।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : बंद कमरे ने उगले राज, फर्श के नीचे निकलीं गणेश, मां वाग्देवी समेंत 79 देवी देवताओं की मूर्तियां, मुस्लिम पक्ष ने बताया साजिश
..तो इसलिए चर्चाओं में है कार्तिकेय का नाम
शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा देते ही बुधनी में उपचुनाव होना निश्चिंत हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि सिवराज के बाद इस सीट पर भाजपा की ओर से कौन उम्मीदवारी करेगा ? राजनीतिक जानकारों की मानें तो खुद शिवराज सिंह चौहान भी लंबे समय से अपने बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान इस सीट की राजनीति पर सक्रिय रखे हुए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें या हालिया लोकसभा की, दोनों ही मौकों पर कार्तिकेय पिता के प्रचार के लिए सबसे ज्यादा सक्रीय बुधनी में ही नजर आए। इन्हीं कारणों के चलते बुधनी सीट से कार्तिकेय के चुनाव लड़ने की चर्चाएं खासा गर्म हैं। यह भी पढ़ें- सत्र से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने बजट पर मांगे सुझाव, अगर आपके पास है कोई आइडिया तो यहां बताएं