विश्व की टॉप मोबाइल कम्पनियों में शामिल Xiaomi का यह पहला रोबोट है। कंपनी ने इस रोबोट पैट CyberDog को लॉन्च करने का कारण नहीं बताया है और न ही यह बताया है कि इन्हें किसे बेचा जाएगा। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाओमी साइबरडॉग का मॉस प्रोडक्शन भी नहीं करेगी। शुरूआत में केवल एक हजार यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। फिलहाल इन्हें “Xiaomi के फैंस, इंजीनियर्स तथा रोबोटिक्स में रूचि रखने वालों” को ही दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
वैज्ञानिकों ने पानी से बना दिया सोना, ऐसे किया ये अनोखा कारनामा
CyberDog में होंगे ये फीचर्सXiaomi ने बताया है कि CyberDog का वजन तीन किलोग्राम है, यह 3.2 मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से चल सकता है। इसमें Nvidia का Jetson Xavier AI प्लेटफॉर्म प्रोसेसर है। इनके अलावा इसमें कैमरा, अल्ट्रा-वाइड एंगल Fisheye लेंस, सेंसर्स, GPS मॉड्यूल, Intel RealSense D450 डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है जिनके कारण यह अपने आस-पास के माहौल का पूरी तरह से जायजा लेकर उसके अनुकल रिएक्ट कर सकें।
यह भी पढ़ें