US Space Agency NASA ने 18 अगस्त की रात धरती के एक हिस्से से काले चांद (Black moon) की तस्वीरें ली हैं। जिसे उन्होंने पूरी दुनिया के सामने पेश किया है।
•Aug 20, 2020 / 05:06 pm•
Vivhav Shukla
US Space Agency NASA ने 18 अगस्त की रात धरती के एक हिस्से से काले चांद (Black moon) की तस्वीरें ली हैं। जिसे उन्होंने पूरी दुनिया के सामने पेश किया है।
काला चांद यानी ब्लैक मून (Black Moon) चांद का वो हिस्सा है जो हमें नहीं दिखता।
32 महीने के अंतर पर हर बार काला चांद धरती के अलग अलग हिस्से पर दिखाई देता है।
इस बार का काला चांद यानी ब्लैक मून (Black Moon) 18 अगस्त की रात 10:41 पीएम ईडीटी यानी भारतीय समयानुसार 19 अगस्त की सुबह 8.11 बजे दिखाई दिया था।हालांकि भारत में ये काला चांद नहीं दिखाई दिया था।
अब अगला ब्लैक मून 30 अप्रैल, 2022 को दिखाई देगा. चांद पूरी तरह से आसमान में समा जाता है.
Hindi News / Photo Gallery / Science & Technology / NASA ने जारी की Black Moon की तस्वीरें, जानें क्या है ये?