अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान दर्द से गुजरना नहीं पड़ेगा। गर्भवती महिलाओं के दर्द को कम करने के लिए एक नई पहल की गई है। जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं।
•Aug 19, 2019 / 06:05 pm•
Shivani Singh
अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान दर्द से गुजरना नहीं पड़ेगा। गर्भवती महिलाओं के दर्द को कम करने के लिए एक नई पहल की गई है। जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं।
ब्रिटेन में वेल्स के एक अस्पताल में नेशनल हेल्थ सर्विस की ओर से गर्भवती महिलाओं को वर्चुअल रियलिटी हेडसेट पहनने की सुविधा मुहैया कराई गई है।
वर्चुअल रियलिटी हेडसेट की मदद से गर्भवती महिला लेबर रूम में जाने से पहले दर्द से ध्यान हटा सकेगी।
बता दें कि गर्भवती महिला को हेडसेट कुल सात मिनट के लिए पहनाया जाता है।
हेडसेट पहन्ने के बाद महिलाओं को उत्तर ध्रुव की लाइटिंग, समुद्र में तैरने और मंगल ग्रह पर चहलकदमी जैसे कई चीजों का एहसास कराया जाता है। उनके मन को शांत करने के लिए संगीत भी सुनाया जाता है।
वेल्स के सभी अस्पतालों में लागू करने के बारे में सोचा जा रहा है।
कार्डिफ के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में इस हेडसेट पर शोध भी हो चुका है।
शोध में पाया गया कि हे़सेट पहनने के बाद गर्भवती महिला प्रसव के समय काफी शांत रहती हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Science & Technology / गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान अब नहीं होगा दर्द, खोजी गई ये अनोखी तकनीक