कॉन्टेस्ट्स भी करवाएं
सुनने में पुराना जरूर लग सकता है लेकिन लोगों को एक दूसरे के साथ कम्पीट करने और चुनौतियां पसंद होती हैं। दरअसल, वे इस बात से खुश होते हें कि वे किसी काम में अगले व्यक्ति की तुलना में बेहतर हैं। बच्चों से जुड़े उत्पाद या कंटेंट है तो उसके मस्कट, लोगो, पैकेजिंग डिजाइन के लिए कॉन्टेस्ट करवा सकते हैं। फॉलोवर्स को कमेंट, टैग, लाइक और शेयर करें। आपको महंगा या आकर्षक ईनाम देने की ीाी जरुरत नहीं, कई लोगों के लिए, उनका नाम और रचना आपकी वेबसाइट और सोशल फीड पर हाइलाइट होना ही काफी है।
हमेशा बने रहें एक्टिव
अपनी वेबसाइट या चैनल पर हमेशा एक्टिव रहें। सर्च करें कि लोग किस तरह का कंटेंट पसंद कर रहे हैं। आपके पोस्ट किए कंटेंट में क्या चीज हमेशा बहुत अधिक पसंद की जाती है। इस फॉर्मूले को कंटेंट में यूज करें। यहां एक्टिव रहने से मतलब है कि आप पोस्ट बटन को हिट करने से पहले ही अच्छी तरह समझ लें कि आपके फॉलोवर्स आपसे किस तरह के कंटेंट की आशा करते हैं।
फ्री एनालिटिक टूल्स भी हैं
बहुत से लोगों को इस बात का एहसास ही नहीं है कि उनके पास इतने फ्री टूल्स हैं जिससे वे अपनी सोशल मीडिया फॉलोइंग को बढ़ा सकते हैं। उदाहरण के लिए, इंस्टाग्राम इनसासइट्स, को लें, जो बिजनेस अकाउंट होने पर बनाया जाता है। आपके व्यवसाय खाता होने पर ऐप में बनाया जाता है।