विज्ञान और टेक्नोलॉजी

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हुआ ये बड़ा चमत्कार, अब ऑटो पायलट कारें सड़कों पर पकड़ेंगी रफ्तार

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने की घोषणा
सेल्फ-ड्राइविंग फीचर से लैस कार का आगाज़
करना होगा ‘फुल सेल्फ ड्राइविंग’ फीचर के लिए 3,000 डॉलर का अतिरिक्त भुगतान

Feb 20, 2019 / 04:12 pm

Priya Singh

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हुआ ये बड़ा चमत्कार, अब ऑटो पायलट कारें सड़कों पर पकड़ेंगी रफ्तार

नई दिल्ली। एक और साहसी बयान में टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने घोषणा है कि कंपनी की पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग फीचर इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा। द वायर्ड ने मस्क के हवाले से बताया कि साल 2020 के अंत तक इलेक्ट्रिक कार निर्माता की सेल्फ-ड्राइविंग फीचर इतनी सक्षम हो जाएगी कि लोग कार चलाते हुए सो भी सकते हैं, जबकि कार उन्हें वांछित गंतव्त तक पहुंचा देगा।

यह भी पढ़ें- इस वजह से कुछ लोगों को दिखते हैं डरावने साये, आज ही जान लें इनकी हकीकत

मस्क ने एक पॉडकास्ट साक्षात्कार में कहा, “मैं समझता हूं कि इस साल हम इस फीचर का काम पूरा कर लेंगे। इसका मतलब यह है कि कार आपको पर्किं ग लॉट में ढूंढ लेगा, उसके बाद आपको पिक कर आपको अपने गंतव्य तक पहुंचा देगा और इसे किसी मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

यह भी पढ़ें- आज के दिन ही हुई थी ‘अंधेरे के देवता’ की खोज, 11वीं पढ़ने वाली लड़की ने सुझाया था यह नाम

उन्होंने कहा, “यह निश्चित रूप से होगा, इसमें कोई अगर-मगर नहीं है।” मस्क का यह संशोधित टाइमलाइन टेस्ला के खरीदारों के बहुत ही अच्छी खबर है, जोकि सालों से ड्राइवरलेस फीचर का इंतजार कर रहे हैं। टेस्ला ने कहा कि अक्टूबर 2016 के बाद बनाई गई सभी कारों के हार्डवेयर इस फीचर को प्राप्त करेंगे। हालांकि अक्टूबर 2016 से अक्टूबर 2018 के बीच के कारों के मालिकों को ‘फुल सेल्फ ड्राइविंग’ फीचर के लिए 3,000 डॉलर का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। टेस्ला ने वादा किया है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए यह फीचर उन्हें मुहैया करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में होने जा रहा 25वां ‘मेडिकल फेयर इंडिया 2019’ मेला

Hindi News / Science & Technology / टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हुआ ये बड़ा चमत्कार, अब ऑटो पायलट कारें सड़कों पर पकड़ेंगी रफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.