scriptभारत और चीन 2035 तक बनेंगे ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर, सर्वे में हुआ खुलासा | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

भारत और चीन 2035 तक बनेंगे ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर, सर्वे में हुआ खुलासा

भारत और चीन तकनीकी नवाचार के मामले में दुनिया पर कर सकते हैं आज
सर्वे में हिस्सा लेने वाले प्रोफेशनल्स भी मानते हैं इस सर्वे को सही

Jul 27, 2019 / 12:14 pm

Priya Singh

survey
1/5

विकासशील देशों के लगभग 60 फीसदी बिजनेस पेशेवरों व विकसित देशों के 49 प्रतिशत पेशेवरों को लगता है कि अगले कुछ दशकों में एशिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं चीन और भारत तकनीकी केंद्र बनने की क्षमता रखती हैं।

global tech centres 2035
2/5

सर्वे में शामिल चीन के 70 प्रतिशत व भारत के 65 फीसदी उत्तरदाताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि स्वचालित कारें ऑटोमोबाइल मार्केट पर अपना दबदबा कायम करेंगी।

global technology
3/5

हालांकि ब्रिटेन के 38 फीसदी और अमरीका के 36 फीसदी प्रोफेशनल्स इस राय से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

India china expected to be global tech centres
4/5

विदेश मीडिया ब्लूमबर्ग के सीईओ जस्टिन बी.स्मिथ ने बुधवार को यह सर्वे जारी किया।

India and china
5/5

गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग न्यू इकॉनमी फोरम द्वारा आयोजित किए गए सर्वे में 20 देशों के 2 हजार बिजनेस पेशेवरों ने हिस्सा लिया।

Hindi News / Photo Gallery / Science & Technology / भारत और चीन 2035 तक बनेंगे ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर, सर्वे में हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.