विज्ञान और टेक्नोलॉजी

Dying Galaxy : वैज्ञानिकों ने पहली बार देखी खत्म हो रही आकाशगंगा

-पृथ्वी से 9 अरब प्रकाश वर्ष दूर है ये आकाशगंगा

Jan 19, 2021 / 12:55 am

pushpesh

वैज्ञानिकों ने पहली बार देखी खत्म हो रही आकाशगंगा

ब्रिटेन की दरहम यूनिवर्सिटी और फ्रांस के सेश्ले परमाणु शोध केंद्र के वैज्ञानिकों ने पहली बार ऐसी आकाशगंगा खोजी है, जो धीरे-धीरे खत्म हो रही है। इससे पहले खत्म या मरी हुई आकाशगंगा को ही देखा गया था। ये आकाशगंगा धरती से 9 अरब प्रकाश वर्ष दूर खोजी गई है। वैज्ञानिक भाषा में इस आकाशगंगा में नए तारे बनाने वाली गैस और ऊर्जा धीरे-धीरे खत्म हो रही है। इसे गैलेक्सी डेथ कहा जाता है। वैज्ञानिकों का मत है कि इसमें तारे अब भी बन रहे हैं, लेकिन संख्या कम हो गई है।
कैसे ‘मरती’ है आकाशगंगा
वैज्ञानिकों के मुताबिक जब आकाशगंगा नए तारे नहीं बना पाए और उसकी गैस व ईंधन (ऊर्जा) खत्म होने लगे तो वह नष्ट हो जाती है। रिपोर्ट में वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी यह आकाशगंगा भारी मात्रा में ठंडी गैस को बाहर निकाल रही है। इसकी ठंडी गैस का 46 फीसदी हिस्सा अब खत्म हो चुका है। इसलिए कुछ लाख वर्ष में यह खत्म हो जाएगी।

Hindi News / Science & Technology / Dying Galaxy : वैज्ञानिकों ने पहली बार देखी खत्म हो रही आकाशगंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.