वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां 3860 लाख साल पुरानी चट्टानों में कई प्राचीन पेड़ों (oldest trees) के जीवाश्म मिले हैं, जो करीब 32000 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैले हुए हैं। उस समय पेड़ 65 फीट से भी ज्यादा ऊंचे हुआ करते थे। शोधकर्ताओं की टीम ने हडसन घाटी में कैट्सकिल पर्वत की तलहटी में बंद पड़ी खदान (mine) के 3,000 वर्ग मीटर के जंगल की मैपिंग भी की। पेड़ों के ये जीवाश्म डेवोनियन काल के हैं। उस समय अधिकांश जीवन समुद्रों के अंदर ही था।
ब्रिटेन के कार्डिफ विश्वविद्यालय में पैलियोबोटैनिस्ट (पेड़ों के जीवाश्म का अध्ययन करने वाले) क्रिस्टोफर बेरी कहते हैं कि पहली बार 2009 में इस जगह की खोज की थी और अभी भी वो यहां मौजूद जीवाश्मों का विश्लेषण कर रहे हैं। जीवाश्मों की कुछ जड़ों का आकार 15 सेंटीमीटर व्यास तक का और शाखाओं का घेराव 11 मीटर यानी 36 फीट तक फैला था।