नेचर कम्युनिकेशन्स पत्रिका में छपी अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार- ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ( university ) ऑफ साउथैंपटन के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि अगली सदी में दुनियाभर में मौजूद छोटे पक्षियों और स्तनधारियों के भविष्य का आकलन किया ।
वे जीव जो अनेक प्रकार के पर्यावास बनाते हैं, इनमें चूहे जैसे दिखने वाले ड्वार्फ गर्बिल भी शामिल हैं और वे जीव जो कुतरकर खाते हैं, जिनमें सफेद धारियों वाली छोटी गोरैया, चिड़िया आती है, का अस्तित्व खत्म नहीं होगा।
कौन होते है स्तनपायी जीव बता दें कि स्तनपायी जीवों में कई तरह के जीव आते हैं लेकिन स्तनपायी जीव वे होते हैं जो जन्म लेने पर अपनी मां का दूध पीते हैं और जिनके शरीर पर बाल पाये जाते हैं वह स्तनझारी जीव कहलाते हैं। जैसे व्हेल मछली, चमगादड़, कंगारु, जेब्रा, दरियाई घोड़ा, आदि