अब प्लास्टिक के वेस्ट से बनाया जाएगा ईंधन, नए शोध में हुआ खुलासा दरअसल, चीन ने एक ऐसा पत्रकार रोबोट बनाया है, जो कुछ सैकेंड ( few second )में लगभग 300 शब्दों का लेख बड़ी आसानी से लिख सकता है। पत्रकारों के लिए यह किसी चमत्कार (merical ) से कम नहीं हैं।
बता दें कि इसमें सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस रोबोट का पहला लेख चीनी मीडिया में छप भी चुका है। इस रोबोट का नाम जिआओजुन रखा गया है। इसका परीक्षण किया जा चुका है। बता दें कि पत्रकार ( journalist ) के रूप में यह दुनिया का पहला रोबोट है।
इस भीम कुंड की गहराई वैज्ञानिक भी नहीं माप पाए, जानें क्या है इसका रहस्य जानकारी के मुताबिक यह रोबोट (जिआओजुन )एक सैकेंड में 300 शब्दों का लेख सफलता पूर्वक बिना किसी गलती के लिखता है।
चीन के पत्रकारों ने इस रोबोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि गुआंगजौ के सदर मेट्रोपोलिश डेली में इसका लिखा हुआ लेख प्रकाशित ( published )हुआ है। रोबोट पत्रकार ने यह लेख वसंत उत्सव के दौरान यात्रियों की भीड़ पर लिखा था।
2020 से कर सकेंगे अंतरिक्ष की यात्रा, 30 दिन तक रुक सकेंगे स्पेस में चीन के ऐसे आविष्कार (invent ) को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह रोबोट पत्रकार हर तरह के लेख लिखने की समझ रखता है। इतना ही नहीं यह रोबोट पत्रकार खबरें ही नहीं लिखता बल्कि उन खबरों के बारे में विस्तार से चर्चा भी करता है।
हालांकि चीन ने इसको बनाते समय कुछ खामिया भी छोड़ दी थीं, जिस कारण यह रोबोट पत्रकार आम पत्रकारों की तरह खबरें सही तरीके से पहचान नहीं पाता है। इसके अलावा यह रोबोट पत्रकार किसी का इंटरव्यू भी नहीं ले सकता है।