यह भी पढ़े – Samsung ने चीन से हटाकर Noida में लगाया कारखाना, डिस्प्ले बनाने वाला तीसरा बड़ा देश बनेगा भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर में हो सकता है इस्तेमाल सैमसंग (Samsung) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (SVP) और ऑटोमोटिव सेंसर्स के हेड Harchang Lee ने सेमी यूरोप समिट 2021 में कैमरा सेंसर्स के रोडमैप के बारे में बात करते हुए एक प्रज़ेंटेशन दी थी जिसमें 2025 तक 576 मेगापिक्सल के कैमरे का ज़िक्र था। इस बात से यह अन्दाज़ा लगाया जा सकता है कि 576 मेगापिक्सल के इस कैमरे को ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस्तेमाल किया जा सकता है।