(रेबीज) की दवाइयों और विष-रोधी दवाइयों के लिए भारत पर निर्भर पाकिस्तान ( Pakistan )
करीब 2.56 करोड़ रुपए की वैक्सीन भारत से हुईं आयात
•Jul 26, 2019 / 05:02 pm•
Priya Singh
पाकिस्तान का राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) रेबीज-रोधी और विष-रोधी दवाओं का उत्पादन देश में मांग के अनुसार करने में सक्षम नहीं है तो पाकिस्तान इन दवाओं के आयात के लिए भारत पर निर्भर है।
पाकिस्तान के एक दैनिक 'द नेशन' की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले 16 महीनों में पाकिस्तान में करीब 2.56 करोड़ रुपए की रैबीजरोधी और सांप विषरोधी वैक्सीन भारत से आयात की हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की निर्माण इकाइयां देश में दवाइयों की खपत के अनुसार उत्पादन नहीं करती हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Science & Technology / रिपोर्ट में हुआ खुलासा, रेबीज-रोधी, विष-रोधी दवाइयों के लिए भारत पर निर्भर है पाकिस्तान