ऑफिस जिसे कहीं भी ले जा सकेंगे
रोहिलदेव ने बताया कि यह चश्मा दरअसल हमें आभासी दुनिया (Virtual World) में बने ऐसे मल्टीपल-कम्प्यूटर स्क्रीन (Multiple Computer Sccreen) और स्थिर डेस्कटॉप (Stable Desktop) वाले ऑफिस में ले जाता है जिसे हम कहीं भी ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं इस चश्मे को पहनकर हम एक ही बार में छह से अधिक वर्क स्पेस पर एक ही समय में काम कर सकते हैं। इसमें प्रत्येक वर्चुअल स्क्रीन तीन मीटर की दूरी पर मौजूद है जो 60 इंच तक चौड़ी है।
डिजायन और तकनीक का संगम
यह खास चश्मा दरअसल, बहुत ही खूबसूरत लेकिन पेशेवराना डिजाायन और नीमो प्लैनेट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ‘प्लैनेट ओएस’ (Planet OS) का बेजोड़ संगम है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को मौजूदा दौर के हजारों प्रोडक्टिविटी एप्स को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है। प्लैनेट ओएस ऐप में तुरंत कोई बदलाव किए बिना मौजूदा एंड्रॉइड ऐप्स को एक मल्टी-विंडो (Multi Window) में बदल देता है। इइतना ही नहीं नीमो ग्ग्लासेज में लगा यह ऑपरेटिंग सिस्टम अपने मौजूदा सॉफ्टवेयर सिस्टम को अपग्रेड किए बिना नीमो को लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे उपकरणों की स्क्रीन को Virtual Mode में दिखाता है। इसे प्रभावी और सुरक्षित रूप से कहीं भी काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे बनाने में उन्हें और टीम को तीन साल का समय लगा है। नीमो की शुरुआती लागत 699 डॉलर है। वे फरवरी 2021 तक इसके पहले ऑर्डर की खेप भेजने की उम्मीीद कर रहे हैं।