scriptकभी सोचा है आकाशगंगा के नष्ट होने पर क्या होता है | New research show what happens to galaxies when they are about to die | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

कभी सोचा है आकाशगंगा के नष्ट होने पर क्या होता है

अरबों साल के जीवन के बाद आकाशगंगाएं नष्ट हो जाती हैं।

Jun 24, 2021 / 02:47 pm

Mohmad Imran

कभी सोचा है आकाशगंगा के नष्ट होने पर क्या होता है

कभी सोचा है आकाशगंगा के नष्ट होने पर क्या होता है

अंतरिक्ष विज्ञानियों का कहना है कि आकाश गंगाएं भी बनती और नष्ट होती हैं। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आकाशगंगा के नष्ट होने पर उत्पन्न धमाके की ऊर्जा से बेहद गर्म क्वासर नाम की गैस बनती है। इसके बाद एक नई आकाशगंगा का जन्म होता है। यानि अरबों साल के जीवन के बाद आकाशगंगाएं नष्ट हो जाती हैं। कम से कम खगोल वैज्ञानिक तो ऐसा ही मानते हैं। एलिसन कहती हैं कि वैज्ञानिकों के सामने आज भी सबसे बड़ा सवाल यही है कि किसी आकाशगंगा का अंत कैसे होता है? इस संबंध में हमारी जानकारी लगभग शून्य है।
कभी सोचा है आकाशगंगा के नष्ट होने पर क्या होता है

पहली बार किया दावा
कंसास विश्वविद्यालय की प्रोफेसर खगोलविद एलिसन किर्कपैट्रिक ने ऐसे 22 तत्वों को खोजने का दावा किया है जिनसे क्वासर बनते हैं। एलिसन का कहना है कि इन पर धूल और गैस से बने ठंडे बादलों की उपस्थिति बताती है कि यह नए तारामंडल को जन्म देने में सक्षम है। एलिसन शोध कर रही हैं कि कोई आकाशगंगा क्वासर अवस्था में कब तक रहती हैं। एलिसन के अनुसार रियल टाइम में किसी खगोलीय प्रक्रिया को नहीं देख सकते। इसलिए आकाशगंगाओं की तस्वीरों को जोड़कर निष्कर्ष निकालते हैं।

कभी सोचा है आकाशगंगा के नष्ट होने पर क्या होता है

कैसे उत्पन्न होती है नयी आकाश गंगा
अंतरिक्ष में लाखों आकाश गंगाएं हैं और हमारा ब्रह्मांड लगातार फैल रहा है। अंतरिक्ष विज्ञानियों के अनुसार आकाश गंगाएं भी बनती और नष्ट होती हैं। हम जिस आकाशगंगा में रहते हैं उसके नष्ट होने में अभी कुछ अरब साल का समय है। हमारी आकाशगंगा एक चमकती हुई ***** की तरह है जो अपने सबसे निकटतम पड़ोसी गैलेक्सी एंड्रोमेडा नाम की एक सर्पीलीकार आकाशगंगा से टकराकर नष्ट हो जाएगी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त होगी कि वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इससे उत्पन्न धमाके की ऊर्जा दोनों आकाशगंगाओं के केंद्रों पर ब्लैक hole (black hole) बना देगा। इसे लाखों सूरज के धरातल पर चलने वाली गर्म हवाओं जैसी लच्छेदार हवा के तेज गोले उत्पन्न होंगे जो बेहद गर्म क्वासर नाम की गैस का उत्पादन करेंगे। पृथ्वी से कई लाख प्रकाश वर्ष दूर क्वासर शुरू में अंतरिक्ष में एक शानदार नीले प्रभामंडल के रूप में दिखाई देगी जो तारों और ग्रहों की चमक को भी फीकी कर देगी। तब सूरज, चांद और वायुमंडल जैसे जीवन देने वाले सभी प्रयाय खत्म हो जाएंगे। और एक नई आकाशगंगा का जन्म होगा।

कभी सोचा है आकाशगंगा के नष्ट होने पर क्या होता है

क्वासर खोजने का दावा
हाल ही सेंट लुइस में अमरीकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत अपने शोध में खगोलविद एलिसन किर्कपैट्रिक ने ऐसी 22 तत्वों को खोज लेने का दावा किया है जिनसे क्वासर का निर्माण होता है। वे इसे कोल्ड क्वासर कहती हैं। एलिसन का कहना है कि आकाशगंगा के केन्द्र के नजदीक उन्होंने ऐसे चमकदार पिंडों की खोज की है जो बेहद चमकदार हैं और अपने अंत के करीब हैं। लेकिन उन पर अब भी धूल और गैस से बने ठंडे बादलों की उपस्थिति यह बताती है कि यह अब भी नए तारामंडल को जन्म देने में सक्षम है। कंसास विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर एलिसन कहती हें कि आज भी खगोलविज्ञान में वैज्ञानिकों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि किसी आकाशगंगा का अंत कैसे होता है? इस संबंध में हमारी जानकारी लगभग शून्य है।

कभी सोचा है आकाशगंगा के नष्ट होने पर क्या होता है

आकाशगंगाएं भी होती हैं रिटायर
एलिसन का कहना है कि शुरुआती अध्ययनों से पता चला है कि आकाशगंगाएं भी अपने शुरुआती सितारे रूपी स्वरूप से विशालकाय आकाशगंगा में बदलती हैं और अंत में अपने सेवानिवृत्ति के चरण (नष्ट होने) की ओर बढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि इसकी खोज आकाशगंगा में सबसे चमकीली वस्तुओं की खोजबीन के दौरान हुई। वैज्ञानिकों ने पाया कि ब्लैक ***** से निकलने वाली एक्से-रे किरणें बिल्कुल वैसी ही उच्च विकिरण वाली थीं जैसी बड़े पैमाने पर क्वासर से निकलती हैं। लेकिन एलिसन ने यह भी पाया कि इनसे इन्फ्रारेड किरणें भी निकलती हैं जो आमतौर पर शांत और आकाशगंगाओं की इस उठापटक से दूर स्थित तारों या पिंडों में देखने को मिलती है। इन्फ्रारेड किरणों के उत्सर्जन का मतलब है कि इन खगोलीय पिंडो पर बहुत ठंडी धूल का आवरण होना है। ऐसा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता।

कभी सोचा है आकाशगंगा के नष्ट होने पर क्या होता है
एलिसन का अगला कदम यह पता लगाना है कि कोई आकाशगंगा किस गति से गैस और धूल का उत्सर्जन करती है। इससे यह पता चल सकेगा कि कोल्ड क्वासर अवस्था में आकाशगंगाएं कब तक रहती हैं। एलिसन ने बताया कि खगोलविज्ञान में कितनी भी कोशिश कर लें हम रियल टाइम में किसी भी खगोलीय प्रक्रिया को नहीं देख सकते। इसलिए वैज्ञानिक विभिन्न आकाशगंगाओं की तस्वीरों को जोड़कर निष्कर्ष निकालते हैं।
कभी सोचा है आकाशगंगा के नष्ट होने पर क्या होता है

Hindi News / Science & Technology / कभी सोचा है आकाशगंगा के नष्ट होने पर क्या होता है

ट्रेंडिंग वीडियो