अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी जारी की है कि धरती के पास से एक विशाल ऐस्टरॉइड गुजरने जा रहा है। इस ऐस्टरॉइड का नाम 3361 ऑरफेयस है। यह आकाशीय चट्टान 984 फुट चौड़ी है जो लंदन के बिग बेन से तीन गुना बड़ी है।
नासा इस ऐस्टरॉइड पर नजर बनाए हुए है। माना जा रहा है कि यह रविवार को धरती के पास से गुजरेगी। नासा के मुताबिक, यह ऐस्टरॉइड धरती के पास जरूर आ रहा है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह ऐस्टरॉइड धरती से 35 लाख मील की दूरी से गुजर जाएगा।
यह भी पढ़ें
- इस द्वीप के लिए आपस में लड़ रहे जापान और कोरिया, जानिए ऐसी क्या खास बात है यहां जिसके लिए दोस्त बन गए दुश्मन
नासा कोई भी ऐसी तेजी से आती चीज के धरती के 46 लाख मील के इलाके में आने पर उसे धरती के लिए खतरनाक मानती है। इन विशाल चट्टानों के परिक्रमा पथ में हल्का सा भी बदलाव होने पर वे धरती से टकरा सकती हैं और तबाही मच सकती है। ऐस्टरॉइड 3361 Orpheus करीब 30 हजार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से धरती की ओर आ रहा है। माना जा रहा है कि यह 21 नवंबर को धरती के पास से गुजरेगा। यह भी पढ़ें
-