विज्ञान और टेक्नोलॉजी

गैलेक्सियों के बीच हो रही है आपसी जंग, अनगिनत तारों का हो जाएगा खात्मा

अंतरिक्ष की दुनिया कई रहस्यों से भरी हुई हैं
नासा के हब्बल स्पेस ने एक गैलेक्सी की खोज की है

Nov 26, 2019 / 02:08 pm

Piyush Jayjan

नई दिल्ली। अंतरिक्ष की अजूबी दुनिया जितनी अनोखी है उतनी है उतनी ही पेचीदा इसकी संरचना भी है। आसमान अपने आप में ढ़ेरों रोमांच को समेटे हुए है। वैज्ञानिकों ने इस बार एक बेहद विस्मयकारी गैलेक्सी की खोज की है। नासा की शक्तिशाली हब्बल स्पेस टेलीस्कोप के ज़रिए सुदूर अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों ने इस गैलेक्सी की खोज की।

असल में यहां कई गैलेक्सियां यहां पर आपस में भिड़ गए हैं। नासा ने अपनी वेबसाइट पर इसे ‘बैटलिंग गैलेक्सीज़’ का नाम दिया है। इस झुंड में सबसे ऊपर मौजूद आकाशगंगा को यूजीसी 1810 (UGC 1800) के नाम से जाना जाता है।

लेकिन दूसरी गैलेक्सियों से मिलने के बाद इसे समेकित रूप से आर्प 273 का नाम दिया गया। हमारी पृथ्वी से क़रीब 30 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर आर्प 273 एंड्रोमेडा कॉन्सटलेशन के क़रीब स्थित है। अमूमन आकाशगंगाओं का आकार सर्पिल (Spiral) होता है।

लेकिन इस टकराव की वजह से आर्प 273 बिल्कुल ही अलग आकार दिखने लगा है। ऐसा क्यों हुआ है वैज्ञानिक अभी इसकी विस्तृत जानकारी इकठ्ठा करने में लगे हुए हैं। मुख्य गैलेक्सी यूजीसी 1810 का बाहरी छल्ला चमकदार नीले रंग का है।

अभी तक जो मिली जानकारी के मुताबिक वहां बेतरतीब और तीव्र गुरुत्वाकर्षण का टकराव चल रहा है और इसी वजह से गैलेक्सियां आपस में टकरा रही हैं। यूजीसी 1810 की चमकीली नीली पट्टियों में असंख्य विशालकाय सितारे मौजूद हैं।

nasa-star-birth.jpg
वैज्ञानिकों के मुताबिक इन तारों का निर्माण हाल ही में हुआ है। ये नीले-गर्म तारे बीस-तीस लाख साल पहले बने थे। इस गैलेक्सी का अंदरूनी हिस्सा अभी भी स्पाइरल आकार का है, मगर इनमें आपसी टकराव के चलते बाहरी हिस्से का आकार बिगड़ गया है।
इसके अंदरूनी हिस्से का रंग लाल है। हालांकि सामने की दिशा में कुछ तारे अभी भी पहले की तरह ही व्यवहार कर रहे हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले कुछ अरब साल बाद यूजीसी 1810 बाक़ी गैलेक्सियों को अपने में समाहित करने के बाद फिर से स्पाइरल आकार हासिल कर लेगी।

Hindi News / Science & Technology / गैलेक्सियों के बीच हो रही है आपसी जंग, अनगिनत तारों का हो जाएगा खात्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.