विज्ञान और टेक्नोलॉजी

अंगूर के खेत में मिली डायनासोर की 500 किलो की हड्डी, वैज्ञानिकों की खुशी का नहीं है ठिकाना

France: फ्रांस में मिली करोड़ों साल पुरानी डायनासोर ( Dinosaur ) की हड्डी
6.6 फीट लंबी और 500 किलोग्राम वजनी है ये हड्डी

Jul 29, 2019 / 04:35 pm

Priya Singh

1/5

इस खोज को वैज्ञानिकों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चारेंटे में एक अंगूर के बाग में ये हड्डी मिली हैं।

2/5

सॉरोपॉड डायनासोर की बात करने तो डायनासोर की ये प्रजाति शाकाहारी डायनासोर की सबसे बड़ी प्रजातियों में से एक है। इनकी गर्दन और पूंछ लंबी होती थी। मुंह शरीर के हिसाब से काफी छोटा हुआ करता था।

3/5

जुरासिक काल के समय अस्तित्व में रहे इस डायनासोर की मिली हड्डी काफी संरक्षित है।

4/5

वैज्ञानिक हड्डी को इस तरह संरक्षित देख हैरान हैं और साथ ही साथ उन्हें इस बात की भी खुशी है कि अब उसका अध्ययन करने में आसानी होगी।

5/5

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हड्डी इतनी संरक्षित है कि उस पर मांसपेशियों के जुड़ाव और घावों को देखा जा सकता है।

Hindi News / Photo Gallery / Science & Technology / अंगूर के खेत में मिली डायनासोर की 500 किलो की हड्डी, वैज्ञानिकों की खुशी का नहीं है ठिकाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.