विज्ञान और टेक्नोलॉजी

डिजिफेस्ट में मंत्रियो ने कैसे लिए मजे…देखिए तस्वीरें

कोटा. श्रीनाथपुरम् स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में चल रहे ‘डिजिफेस्ट’ का आज समापन हो गया।

Aug 18, 2017 / 08:16 pm

​Vineet singh

1/6
ईको फ्रेण्डली बाइक का लुत्फ उठाते कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी।
2/6
क्रिकेट रियेलिटी डिवाइस से बॉल थ्री डी इमेज में आंखों की ओर आती हुई दिखाई देती है। डिवाइस का आनन्द लेते सांसद ओम बिरला।
3/6
क्रिकेट रियेलिटी डिवाइस से क्रिकेट खेलते खान मंत्री सुरेन्द्र पाल टीटी।
4/6
सांसद ओम बिरला व विधायक संदीप शर्मा व ने थ्रीडी इमेज डिवाइस का आनन्द लिया।
5/6
कृषि मंत्री और खान मंत्री ने आग्यूमेंटेन रियलिटी नाम के डिवाइस के सामने खड़े होकर खुद को विरासत के करीब पाया।
6/6
आग्यूमेंटेन रियलिटी डिवाइस का विधायक चंद्रकान्ता मेघवाल ने भरपूर आनंद लिया।

Hindi News / Photo Gallery / Science & Technology / डिजिफेस्ट में मंत्रियो ने कैसे लिए मजे…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.