ईको फ्रेण्डली बाइक का लुत्फ उठाते कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी। क्रिकेट रियेलिटी डिवाइस से बॉल थ्री डी इमेज में आंखों की ओर आती हुई दिखाई देती है। डिवाइस का आनन्द लेते सांसद ओम बिरला। क्रिकेट रियेलिटी डिवाइस से क्रिकेट खेलते खान मंत्री सुरेन्द्र पाल टीटी। सांसद ओम बिरला व विधायक संदीप शर्मा व ने थ्रीडी इमेज डिवाइस का आनन्द लिया। कृषि मंत्री और खान मंत्री ने आग्यूमेंटेन रियलिटी नाम के डिवाइस के सामने खड़े होकर खुद को विरासत के करीब पाया। आग्यूमेंटेन रियलिटी डिवाइस का विधायक चंद्रकान्ता मेघवाल ने भरपूर आनंद लिया।