विज्ञान और टेक्नोलॉजी

APP ALEART : ऐप इंस्टॉल करने से पहले जान लें ये बातें, डेटा चोरी नहीं होगा

ऐप इंस्टाल करते वक्त जरूरी नहीं सारी परमिशन (Not all permissions are required while installing the app)

Jun 14, 2021 / 06:36 pm

pushpesh

फोन की सैटिंग में जाकर अननोन सोर्स या थर्ड पार्टी ऐप बंद करें।

एंड्राइड फोन का इस्तेमाल बढऩे से स्कैमर, हैकर्स और वायरस का खतरा भी बढ़ गया है। आप फोन में छोटे से बदलाव कर डेटा की सुरक्षा कर सकते हैं।
परमिशन मैनेजर : सैटिंग्स में परमिशन मैनेजर में जाकर सभी ऐप को चेक जरूर करें। सभी ऐप इंस्टाल के समय आपके कैमरा, कॉल, माइक्रोफोन, सेंसर, कॉन्टेक्ट, फोन और फाइल्स एंड मीडिया की परमिशन लेते हंै। सभी ऐप के लिए सारी परमिशन जरूरी नहीं है।
गूगल प्ले से डाउनलोड करें : किसी भी लिंक पर क्लिक करके किसी ऐप को डाउनलोड न करें। ऐप डाउनलोड करने के लिए सिर्फ गूगल प्ले स्टोर का ही इस्तेमाल करे। अपने फोन की सिक्योरिटी सैटिंग में जाकर गूगल प्ले प्रोटेक्ट को ऑन करें और समय समय पर स्कैन करते रहें।
अनजान ऐप से बचें : फोन की सैटिंग में जाकर अननोन सोर्स या थर्ड पार्टी ऐप बंद करें। इसे बंद करने से अनजान ऐप आपके फोन में बिना आपकी इजाजत डाउनलोड नहीं होंगे।

ऐप पिंनिंग ऑन करें : अपना फोन दोस्त या अन्य किसी को देने से पहले ऐप पिंनिंग को ऑन कर लें। इस फीचर को ऑन करने से कोई आपके फोन में कुछ और नहीं देख पाएगा। इसके अलावा बिना जरूरत ब्लूटूथ और वाई फाइ को बंद रखें।

Hindi News / Science & Technology / APP ALEART : ऐप इंस्टॉल करने से पहले जान लें ये बातें, डेटा चोरी नहीं होगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.