बेजोस ने पोस्ट में कहा कि जब मैं पांच साल का था, तब से मैं अंतरिक्ष यात्रा करने का सपना देख रहा हूं। 20 जुलाई को, मैं अपने भाई के साथ आखिरकार यह यात्रा करूंगा। गौरतलब है कि ब्लू ऑरिजिन बीते कुछ सालों में सामने आईं हाई-प्रोफाइल स्पेस-ट्यूरिज्म कंपनियों में से एक है। जेफ के अलावा एलोन मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्प और रिचर्ड ब्रैनसन की वर्जिन गैलेक्टिक होल्डिंग्स इंक भी इस दौड़ में शामिल हैं।
दरअसल, ब्लू ऑरिजन 20 जुलाई की उड़ान के लिए अपने रॉकेट की एक सीट की नीलामी कर रहा है। यह उड़ान पृथ्वी की उप-कक्षीय अंतरिक्ष सीमा की 11 मिनट की यात्रा होगी जो लगभग 100 किलोमीटर की ऊंचाई तक होगी। इस सीट की नीलामी से मिलने वाली धनराशि ब्लू ऑरिजन के ‘क्लब फॉर द फ्यूचर’ यूनिट को जाएगी, जो गणित और विज्ञान की शिक्षा को बढ़ावा देती है।